पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जावेद कमर बाजवा ने चीन की पीपल्स लिबरेशन सेना के आला प्रमुख कमांडर से मंगलवार को मुलाकात की थी और क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल पर चर्चा की थी। इसमें जम्मू कश्मीर की स्थिति के बाबत चर्चा की थी। पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने मंगलवार को यह बयान दिया था।
इस बयान में कहा कि चीनी आला नेतृत्व ने कश्मीर के मामले पर पाकिस्तान की स्थिति पर समर्थन किया था और शान्ति में दिलचस्पी के पाकिस्तानी दृष्टिकोण की सराहना की है। कश्मीर मामले पर पाकिस्तान की स्थिति का चीनी सेना ने समर्थन किया है।
इस बैठक का आयोजन कमांडर आर्मी जनरल हान वेइगुओ और जनरल शु कीलिंग से पीएलए के मुख्यालय में मुलाकात की थी। दोनों पक्षों ने गल्फ में हालिया घटनाओं पर स्थिति की चर्चा की थी। साथ ही अफगानिस्तान शान्ति प्रक्रिया पर भी चर्चा की थी।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही भारत और नेपाल के दौरे पर जायेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री ने चीनी प्रधानमन्त्री ली कांग से ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपल से बीजिंग में वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने कई समझौतों और एमओयू पर दस्तखत किये थे। बीजिंग में इमरान खान का इस्तकबाल संस्कृतिक मंत्री लुओ शुगंग, पाकिस्तान में चीन के उच्चायुज्त यो जिंग और चीन में पाक के राजदूत नाघ्माना हाश्मी ने किया था।