पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भूगौलिक स्थिति के बाबत जानकारी का ट्वीटर उपभोक्ताओं ने जमकर मखौल उड़ाया जब इमरान खान ने कहा कि जापान और जर्मनी सीमा साझा करते हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच युद्ध के बावजूद व्यापार का प्रचार करने की जरुरत की पैरवी कर रहे थे।
इमरान खान ने कहा कि “जितना दो देशों के बीच व्यापार होगा आपके सम्बन्ध खुद ब खुद मज़बूत हो जायेंगे। जर्मनी और जापान ने दूसरे विश्वयुद्ध तक लाखो नागरिकों की हत्या की है। जर्मनी और जापान का सीमा क्षेत्र में संयुक्त उद्योग है। इसलिए उनके बीच बुरे रिश्तों का सवाल नहीं उठता क्योंकि आर्थिक हित आपस में जुड़े हुए हैं।”
इमरान खान के भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का मतलब फ्रांस और जर्मनी के बीच दूसरे विश्वयुद्ध के संबंधों का बनना है। हालाँकि उन्होंने भाषण का अंत जापान को फ्रांस से मिक्स करके बोल दिया था।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की भूगोल के अज्ञान का ट्वीटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि “कृप्या क्या कोई इनके लिए एक भाषण लिखने वाला ढूंढकर लाएगा या इन्हे भूगोल का अध्याय समझा देगा। कोई कितना इन्हे ट्रोल कर सकता है।”
Germany and Japan had joint borders. Says the Prime Minister of Pakistan Imran Khan in his one speech 🤦♀️🤦♀️🤦♀️
Please is ka koi speech writer dhoondo 🙏 ya koi Geography parhao. Hum kitna troll karain ab Bhai 🥺🥺🥺
pic.twitter.com/igPNV5hwo7— Dr Shama Junejo (@ShamaJunejo) April 22, 2019
एक अन्य उपभोक्ता ने कहा कि “यह संकेत हैं कि इमरान खान एक परमाणु संपन्न देश के प्रधानमंत्री है।”
#Pakistan: Is this a parody of Imran Khan?? If not he is clearly high on more than life. He says ‘Germany and Japan share a border’ It is alarming😣Khan is the Prime Minister of a nuclear-armed country…. pic.twitter.com/xeCmXBY1Ae
— Farahnaz Ispahani فرحناز (@fispahani) April 23, 2019
एक अन्य ट्वीटर उपभोक्ता ने बताया कि “उनका मतलब नए जापान से था, जो जर्मनी के साथ बॉर्डर साझा करता है।
https://twitter.com/azhar_tehseen/status/1120584473504956421
Youthias will continue to defend but since he became PM, Imran Khan has said:
1) Germany and Japan fought each other in World War 2 and they share a border;
2) Africa is a country;
3) Chinese trains travel faster than the speed of light;
So general knowledge clearly lacking.
— Ayesha Ijaz Khan (@ayeshaijazkhan) April 23, 2019
पाकिस्तान पीपल पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भी प्रधानमंत्री की भूगोल के अज्ञान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि “कितना शर्मनाक है, यह तब ही होता है जब ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी लोगो को इसलिए दाखिला दे देती है क्योंकि उन्होंने क्रिकेट खेला है।”
😳 our Prime Minister thinks that Germany & Japan share a border. How embarrassing, this is what happenes when you @UniofOxford let people in just because they can play cricket. https://t.co/XJoycRsLG9
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) April 23, 2019