Sun. Jan 19th, 2025
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भूगौलिक स्थिति के बाबत जानकारी का ट्वीटर उपभोक्ताओं ने जमकर मखौल उड़ाया जब इमरान खान ने कहा कि जापान और जर्मनी सीमा साझा करते हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दोनों देशों के बीच युद्ध के बावजूद व्यापार का प्रचार करने की जरुरत की पैरवी कर रहे थे।

    इमरान खान ने कहा कि “जितना दो देशों के बीच व्यापार होगा आपके सम्बन्ध खुद ब खुद मज़बूत हो जायेंगे। जर्मनी और जापान ने दूसरे विश्वयुद्ध तक लाखो नागरिकों की हत्या की है। जर्मनी और जापान का सीमा क्षेत्र में संयुक्त उद्योग है। इसलिए उनके बीच बुरे रिश्तों का सवाल नहीं उठता क्योंकि आर्थिक हित आपस में जुड़े हुए हैं।”

    इमरान खान के भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का मतलब फ्रांस और जर्मनी के बीच दूसरे विश्वयुद्ध के संबंधों का बनना है। हालाँकि उन्होंने भाषण का अंत जापान को फ्रांस से मिक्स करके बोल दिया था।

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की भूगोल के अज्ञान का ट्वीटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि “कृप्या क्या कोई इनके लिए एक भाषण लिखने वाला ढूंढकर लाएगा या इन्हे भूगोल का अध्याय समझा देगा। कोई कितना इन्हे ट्रोल कर सकता है।”

    एक अन्य उपभोक्ता ने कहा कि “यह संकेत हैं कि इमरान खान एक परमाणु संपन्न देश के प्रधानमंत्री है।”

    एक अन्य ट्वीटर उपभोक्ता ने बताया कि “उनका मतलब नए जापान से था, जो जर्मनी के साथ बॉर्डर साझा करता है।

    https://twitter.com/azhar_tehseen/status/1120584473504956421

    पाकिस्तान पीपल पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भी प्रधानमंत्री की भूगोल के अज्ञान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि “कितना शर्मनाक है, यह तब ही होता है जब ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी लोगो को इसलिए दाखिला दे देती है क्योंकि उन्होंने क्रिकेट खेला है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *