Sun. Dec 22nd, 2024
    pythagoras theorem

    विषय-सूचि

    पाइथागोरस प्रमेय की परिभाषा (definition of pythagoras theorem)

    पाइथागोरस प्रमेय (pythagoras theorem) के अनुसार कर्ण का वर्ग आधार एवं ऊंचाई के वर्ग के योग के बराबर होती है। यह प्रमेय अक्सर तब प्रयोग की जाती है जब हमें एक समकोण त्रिभुज में कोई भुजा का माप ज्ञात नहीं होता है।

    इस प्रमेय को हम समीकरण के रूप में इस प्रकार से लिखते हैं:

    कर्ण 2 = आधार 2 + ऊंचाई 2

    अगर हम इसे और भी सरल तरीके से लिखना चाहते हैं तो हम कर्ण को a एवं b, c को बची हुई दो भुजाएं मान लेते हैं तो तब हम इस समीकरण को ऐसे लिख सकते हैं।:

    a2 = b2 + c2

    ये भी पढ़ें:

    पाइथागोरस प्रमेय के प्रयोग (use of pythagoras theorem)

    1. एक समकोण त्रिभुज की अज्ञात भुजा को ज्ञात करने में ,
    2. एक समतल में दो बिन्दुओं के बीच दूरी ज्ञात करना

    1. पाइथागोरस प्रमेय से समकोण त्रिभुज की अज्ञात भुजा ज्ञात करना :

    • जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं यहाँ एक समकोण दिया गया है। हम देख सकते हैं कि हमे इसकी दो ही भुजाएं ज्ञात हैं एवं तीसरी भुजा जो इसका आधार है जो कि अज्ञात है। अतः हमें यही भुजा ज्ञात करनी है।

    • सबसे पहले हमें इसे एक समीकरण के रूप में रखना होगा।

     

     

     

     

     

     

     

    • जैसा कि आप देख सकते हैं ही हमने समीकरण बना लिया है जिसमे हमने अब भुजाओं के माप को समीकरण में लिख लिया है एवं अब हम इससे अज्ञात भुजा का माप ढूँढेंगे।

    • जैसा कि आपने देखा हमने इस समीकरण को आगे हल किया एवं अब आगे कुछ देर बाद हमारे पास उत्तर आ जाएगा। आइये अब हम इस समीकरण को और आगे हल करते हैं ताकि हमने इसका उत्तर मिल जाये।

    • आप ऊपर देख सकते हैं कि जैसे ही हमने जैसे ही दिए गए समीकरण को पूरी तरह हल किया तब हमारे पास जो भुजा का माप नहीं था वह हमें मिल गया है। ऐसे ही हम सभी पाइथागोरस प्रमेय का प्रयोग करके जो भुजा का माप ज्ञात नहीं होता उसे निकाल सकते हैं।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    गणित के अन्य लेख:

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    10 thoughts on “पाइथागोरस प्रमेय क्या है?”
    1. पायथागोरस परिमेय का सत्यापन गट्टा या चार्ट पर त्रिभुज एवम वर्ग को बनाकर कीजिये ???

    2. आपने फोटो में a2=b2+c2 लिखा है लेकिन वहाँ तो
      a2=c2-b2 होना चाहिए ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *