फिल्म ‘पहाड़गंज’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म दो जर्मन नागरिकों रोबर्ट और लौरा की कहानी है। रोबर्ट घूमने के लिए भारत आता है और पहाड़गंज से लापता हो जाता है फिर लौरा जो उसकी प्रेमिका है उसे खोजने आती है।
पहाड़गंज की गलियों में वह जितना अंदर जाती है वहां हो रहे अपराध से उसका सामना होता है जिसमें वह फंसती चली जाती है।
ट्रेलर यहाँ देखें:
12 मार्च को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया है। राकेश रंजन कुमार द्वारा निर्देशित और प्रकाश भगत द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म ‘पहाड़गंज’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है जो काफी भव्य है।
जिसमें स्पेनिश अभिनेत्री लोरेना फ्रेंको को “लौरा कोस्टा स्पेन” बताते हुए एक अंगवस्त्र के साथ नग्न खड़े देखा जा सकता है। फिल्म में रहस्य, संघर्ष और खोज को की कहानी दिखाई जाएगी।
Must check this out! @paharganjfilm poster is out! It looks incredible #PaharganjPoster @sonymusicindia @enafp @ajaysinghamiko pic.twitter.com/IaHPaW8K25
— salil arunkumar sand (@isalilsand) March 12, 2019
Emptiness can grow and leave us overwhelmed! Stay tuned for #KhalipanShorKare from #Paharganj. Out on Friday.@kavitaseth @AjaySinghaMiko #shelee #RakeshRanjanKumar #SalilSankaran #SENNProductions @EnaFP @paharganjfilm pic.twitter.com/70ylHBGUTT
— Sony Music India (@sonymusicindia) March 13, 2019
फिल्म का निर्माण प्रकाश भगत द्वारा किया गया है और सलिल शंकरन द्वारा दिल्ली के एक प्रोडक्शन हाउस, सेनी प्रोडक्शंस के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में गायक मोहित चौहान, शाल्मली खोलगड़े और कविता सेठ ने दिल को छू लेने वाले गाने गाए हैं।
‘गांधी से हिटलर’ के निर्देशक राकेश रंजन कुमार ‘पहाड़गंज-द लिटिल एम्स्टर्डम ऑफ इंडिया’ का निर्देशन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अपने जन्मदिन पर आमिर खान ने की अपनी अगली फिल्म ‘लालसिंहचंदा’ की घोषणा