सेंसर बोर्ड के चीफ के पद से पहलाज निहलानी को हटा दिया गया है और उनकी जगह गीतकार प्रशून जोशी को यह जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही अभिनेत्री विद्या बालन को सेंसर बोर्ड समिति का सदस्य बनाया गया है। जाहिर है निहलानी पर पिछले काफी समय से कई फिल्मों पर हो रहे विवादों को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे। कई फिल्मों पर कट्स लगाए जाने और फिल्मों को कई तरह के सर्टिफिकेट देने पर निहलानी विवाद का कारन बन रहे थे।
Shri Prasoon Joshi appointed Chairperson of Central Board of Film Certification https://t.co/eVdCudvSpl
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) August 11, 2017
मुख्यतः निहलानी पर पिछले कुछ दिनों में कई विवाद उठे हैं। पहले शाहिद कपूर की उड़ता पंजाब में उन्होंने 42 कट लगाने का फैसला किया था। इस बात पर खासा विवाद चला था और आखिरकार फैसला फिल्म निर्माताओं के पक्ष में आया था। इसके बाद विवादों में रही फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरखा’ पर निहलानी ने रोक लगा दी थी। फिल्म करीबन 7 महीने के बाद फिर से रिलीज़ की गयी। हाल ही में ‘जब हैरी मेट सेजल’ में भी निहलानी को ‘इंटरकोर्स’ शब्द पर आपत्ति हुई थी।
Welcome Prasoon ji n thanks Smriti Irani ji .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 11, 2017
सेंसर बोर्ड के नए चीफ
प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का नया चीफ चुना गया है। प्रसून जोशी पेशे से एक संगीतकार हैं और उन्हें मोदी सरकार के काफी करीब माना जाता है। जोशी ने मौला, कैसे मुझे तू मिल गई, तू बिन बताए, खलबली है खलबली, सांसों को सांसों में जैसे कई मशहूर गाने लिखे हैं।