Sat. Apr 27th, 2024
    हार्दिक पटेल-ममता बनर्जी

    गुजरात में पाटीदार समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ देंगे। गुजरात में बीजेपी को कड़ी शिकस्त देकर पटेल ने कांग्रेस का समर्थन किया था। जिससे कांग्रेस को गुजरात में बढ़त मिली थी। गुजरात के बाद अब हार्दिक पटेल पश्चिम बंगाल में ममत बनर्जी के समर्थन में वोट मांगेंगे।

    दरअसल शुक्रवार को पाटिदार आंदोलन समिति के प्रमुख हार्दिक पटेल ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की। पटेल ने कहा कि ममता बनर्जी ने उन्हें टीएमसी में शामिल होने के लिए कहा है, अगर जरूरत पड़ेगी तो मैं टीएमसी में शामिल हो सकता हूं। पटेल ने ममता बनर्जी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समक्ष बताया है।

    हार्दिक पटेल व ममता बनर्जी की मुलाकात ने बीजेपी सहित प्रमुख विपक्षी दलों में हलचल पैदा कर दी है। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में कैंपनिंग करेंगे।

    हार्दिक ने कहा कि उन्हें बनर्जी ने पार्टी मे शामिल होने का न्यौता भी दिया है। पटेल व बनर्जी की मुलाकात से सबसे बड़ा धक्का बीजेपी को लग रहा है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत करने मे जुटी हुई है।

    हार्दिक पटेल मेरे छोटे भाई की तरह- ममता

    मुख्यमंत्री ममता ने हार्दिक पटेल को राजनीति में शामिल होने की सलाह दी। बनर्जी ने कहा कि हार्दिक मेरे छोटे भाई की तरह है। उनकी राजनीति की बहुत अच्छी समझ है और वह बहुत संवेदनशील भी है।

    वहीं पटेल ने कहा कि देश में इस समय कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के अलावा कोई विपक्ष नहीं है। इससे पहले पटेल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनावो के दौरान कहा था कि वो दो साल में राजनीति मे शामिल होने पर फैसला करेंगे।