Tue. May 7th, 2024
    पुलिस

    कोलकाता, 11 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में कथित तौर पर फेंके गए बम से दो लोगों की मौत हो गई व तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    यह घटना सोमवार की रात कनकिनारा इलाके के बरुईपारा में सामने आई।

    पीड़ितों को अपना समर्थक बताते हुए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित गुंडों ने उन पर बम फेंका था।

    हालांकि, भाजपा के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह ने आरोपों से इनकार किया।

    पुलिस ने कहा कि मारे गए दो लोगों की पहचान मोहम्मद मुख्तार व मोहम्मद हलीम के रूप में हुई है।

    पुलिस ने कहा कि यह घटना तब हुई जब मुख्तार के परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे।

    पुलिस ने कहा कि हलीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुख्तार की अस्पताल में मौत हुई।

    पुलिस ने कहा कि मुख्तार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका दो अन्य के साथ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *