Mon. Jan 20th, 2025
    पश्चिम बंगाल में आयोजित सैन्याभ्यास

    भारत के पश्चिम बंगाल में आयोजित इस साल के सैन्याभ्यास ‘कोप इंडिया 2019’ में भारतीय वायु सेना और अमेरिकी वायु सेना भी भाग लेंगी। यह द्विपक्षीय फ्लाइंग द्विपक्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पश्चिम बंगाल के दो महत्वपूर्ण एयर बेस में आयोजित होंगे। यह कलैकुंदा वायु सेना स्टेशन और पानागढ़ में स्थित अर्जन सिंह वायु सेना स्टेशन में होगा।

    भारतीय वायु सेना के लिए कलैकुंदा हवाई बेस प्रशिक्षण के लिए बेहद जरुरी है, पानागढ़ में स्थित अर्जन सिंह वायु सेना का स्टेशन C130J सुपर हर्कुलस एयरक्राफ्ट का दूसरा महत्वपूर्ण बेस है जबकि पहला हिंडोन में स्थित है। कोप इंडिया की शुरुआत साल 2004 में फाइटर ट्रेनिंग अभ्यास ग्वालियर में स्थित वायु सेना के स्टेशन पर आयोजित हुआ था।

    इस अभ्यास में प्रशिक्षण, फ्लाइट टेस्ट और एविएशन से सम्बंधित विषयों पर लेक्चर का आयोजन किया जाता है। यह अभ्यास अंतिम दफा साल 2010 में आयोजित किया गया था। कोलकाता में अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा कि C119 लम्बे अंतराल से चल रही द्विपक्षीय सैन्याभ्यास है जो भारतीय वायु सेना के साथ आयोजित किया जाता है। इस अभ्यास का मुख्य फोकस भारत-अमेरिका साझा सहयोग और मौजूदा काबिलियत में विस्तार करना है।

    उन्होंने कहा कि यह अभ्यास भारत और अमेरिका की मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक की प्रतिबद्धता को दर्शाना है। इस ग्रुप के अमेरिकी कमांडर डरेल इनसले ने कहा कि हम अपने भारतीय समकक्षियों के साथ उड़ने और ट्रेन होने के अवसर के लिए बेहद उत्साहित और आभारी हैं। उन्होंने कहा कि कोप इंडिया के अभ्यास में भागीदारी से मुझे पूरा विश्वास है कि सभी वायु सैनिकों के कौशल में बढ़ोत्तरी होगी और इससे द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ेगी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *