पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रानाघाट से लापता नोडल अधिकारी की पत्नी ने उनके अवसादग्रस्त होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। अधिकारी की पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने अपनी बात रखी।
रॉय की पत्नी अनिशा जैश ने अवसाद के दावों को खारिज करते हुए फेसबुक पर लिखा है, “मैं सभी से इस खबर को सर्कुलेट करने की विनती करती हूं कि मेरे पति अर्नब रॉय, डब्ल्यू.बी.सी.एस (एक्जी) 18.4.2019 की दोपहर करीब 12.30 बजे से लापता हैं और इसके अलावा मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहती हूं कि वो किसी भी तरह के अवसाद से ग्रसित नहीं थे, हमारा रिश्ता बेहद स्वस्थ है और हमारे बीच बहुत प्यार है।”
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में खुलासा किया कि शुक्रवार को भी रॉय की कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं, पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक अजय वी. नायक ने उल्लेख किया कि शायद रॉय अवसादग्रस्त थे।
लापता नोडल अधिकारी के बारे में पूछने पर नायक ने पत्रकारों को बताया, “मुझे लगता है कि इस मामले का उनके निजी जीवन से संबंध है और शायद वह अवसादग्रस्त थे। मुझे पता चला है कि क्योंकि वह अनुपस्थित हैं, इसलिए किसी और अधिकारी को प्रभार सौंपा गया है।”
वहीं, जैश ने सबसे विनती की कि, ‘इस मामले में व्यर्थ की बातें करना और अफवाह फैलाना बंद करें’ और पति को ढूंढने में उनकी मदद करें।
रॉय की पत्नी ने लिखा, “फिलहाल मुझे मेरे पति के अलावा और कुछ नहीं चाहिए और उन्हें ढूंढने के लिए मैं किसी भी हद तक जाऊंगी। मैं सभी से आग्रहपूर्वक गुजारिश करती हूं कि मेरी पोस्ट को शेयर करें। मुझे मेरे पति वापस चाहिए।”