Tue. Jan 21st, 2025
    पल पल दिल के पास

    फिल्म के टीज़र में निर्माताओं ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास‘ के टाइटल ट्रैक की एक छोटी सी झलक दी थी जिसके बाद से ही गाने को रिलीज़ करने की मांग बढ़ गई थी। अब यह इंतज़ार ख़त्म हो चूका है क्योंकि ‘पल पल दिल के पास’ का टाइटल ट्रैक रिलीज़ कर दिया गया है।

    जब गाने को आवाज़ दी हो अरिजीत सिंह ने और इसके बोल सिद्धार्थ और गरिमा द्वारा लिखे गए हों तो हम यह अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि गाना वास्तव में सुनने लायक होगा। इस कंपोज़ किया है सचेत परंपरा और ऋषि रिच ने।

    'पल पल दिल के पास' के गीत 'हो जा आवारा' में दिखी करण देओल और सहर बाम्बा की केमिस्ट्री, देखे वीडियो

    यह गाना धर्मेन्द्र के गाने का रीमेक नहीं है पर यह फिल्म के निर्देशक सनी देओल के लिए बहुत खास है क्योंकि इस फिल्म से करण देओल अपने दादा जी की लिगेसी को आगे ले जा रहे हैं। गाने में करण देओल और शहर बम्बा को रोमांस करते दिखाया गया है और यह गाना बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है।

    शहर बम्बा सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ ‘पल पल दिल के पास‘ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। अपने पहले ब्रेक पर उन्होंने मुंबई मिरर से बातचीत की और अपनी ज़िन्दगी के बारे में खुलकर बोली। शिमला से ताल्लुक रखने वाली शहर का बचपन का सपना था अभिनेत्री बनना। वह फिल्मी परिवार से नहीं आती हैं और न ही उनके पास कोई प्लान बी था।

    उन्हें सबसे पहले सनी ने तब देखा जब शहर ने ओप्पो बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस 2016 का मुंबई फाइनल्स जीता था। बॉलीवुड में जाने से पहले उन्हें ऑडिशन के चार राउंड से गुजरना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें: ‘ड्रीम गर्ल’ का गाना ढगला लगली हुआ रिलीज़: आयुष्मान खुराना, नुसरत भरुचा और रितेश देशमुख ने किया है शानदार नृत्य

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *