Mon. Dec 23rd, 2024
    तिसारा

    उपुल थरंगा को कप्तानी से हटा अब हरफनमौला खिलाड़ी तिसारा परेरा को भारत के खिलाफ होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम की कमान सौपी गई है। आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के मध्य चल रही टेस्ट श्रृंखला में मेहमान टीम की हालत बहुत ही ख़राब बनी हुई है। अगर वनडे मैचों की बात करें, तो आंकड़ा और भी ख़राब हो जाता है, क्यूंकि श्रीलंका ने उपुल थरंगा की कप्तानी में खेले अपने 22 वनडे मैचों में से केवल चार में ही जीत दर्ज की है, वैसे इनमे से एक-एक मैच में चमारा कापुगेदारा और लसित मालिंगा भी टीम की कमान संभल चुके है।

    आपको बता दें की श्रीलंकाई टीम की कप्तानी में इस साल शुरू से ही काफी फेरबदल चलता रहा है, तिसारा 2017 में वनडे टीम की कमान संभालने वाले अब पांचवें खिलाड़ी होंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार सीरीज गंवाने के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी से इस्तीफा दें दिया था। इसके बाद टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी से आस लगाई गई और उपुल थरंगा को कमान सौंपी गयी, लेकिन उनके नेतृत्व में श्रीलंका का पहले भारत द्वारा अपने ही घर में 5-0 से करारी शिकस्त मिलना और बाद में पाकिस्तान से पांच मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होना श्रीलंका की उमीदों पर आघात समान था।

    तिसारा परेरा को वैसे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन हां, वह दूसरे दर्जे की श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व कर चुकें है। परेरा ने अब तक 125 वनडे मैच खेले है, जिनमे अब तक 1441 रन बनाने के अलावा 133 विकेट भी लिए हैं।