Sat. Jan 11th, 2025
    पद्मावती फिल्म भंसाली

    संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती पर बढ़ते विरोध को देखते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविज़न के डायरेक्टर अशोक पंडित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस से सुरक्षा की माग की है।

    मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को लिखे एक पत्र में विषय में लिखा गया है, ‘हमारे वरिष्ट फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की रक्षा’।

    पद्मावती पत्र

    पत्र में लिखा गया है कि हमारे पास आपका आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है, क्योंकि आपने संजय लीला भंसाली के विरुद्ध चल रहे विवादों में उन्हें सुरक्षा प्रदान करायी।

    इसके बाद पत्र में कहा गया है कि हम आपकी मदद चाहते हैं, ताकि भंसाली की फिल्म (पद्मावती) बिना किसी विरोध के समय पर रिलीज़ हो सके। ऐसे में भविष्य में भी भंसाली अपने कौशल से उम्दा फिल्में बनाते रहेंगे।

    वहीँ दूसरी ओर करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के विरुद्ध विरोध तेज कर दिया है। आज राजस्थान के कोटा में फिल्म का ट्रेलर दिखाने पर करणी सेना ने जमकर तोड़-फोड़ की थी।

    सम्बंधित खबर : पद्मावती फिल्म पर अब बैंगलोर में करणी सेना ने किया विरोध

    इसके बाद करणी सेना के मुखिया लोकेन्द्र सिंह कालवी ने फिर से धमकी दी है। उन्होंने कहा है, ‘जौहर की ज्वाला है, बहुत कुछ जलेगा। रोक सको तो रोक लो।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।