Sat. May 4th, 2024
    पठानकोट

    गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने एएनआई को बताया, पंजाब के पठानकोट के सैदीपुर गांव में 6 अनुमानित आतंकी को देखने के दो दिन बाद, 6 लोगो को शक के कारण पठानकोट रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया है।

    उन 6 लोगो को पूजा एक्सप्रेस ट्रैन से पकड़ा गया है जो पठानकोट से राजस्थान के लिए निकल रही थी। ट्रैन दिल्ली होकर जा रही थी। शुक्रवार की सुबह, एक किसान ने उन 6 लोगो को आर्मी की यूनिफार्म में एक भारी बैग के साथ देखा था। किसी दूसरे निवासी ने उन्हें गन्ने की खेत में घुसते हुए देखा था जिसके बाद उसने अधिकारियो को चौकन्ना कर दिया गया।

    एएनआई के मुताबिक, फिर शुक्रवार की रात को पठानकोट पुलिस ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन किया जो अगली सुबह एक घंटे यानी 10 बजे से 11 बजे के बीच पुन आरम्भ किया। पुलिस ने सफ़ेद रंग की मारुती आल्टो कार, पठानकोट के 25 किलोमीटर्स दूर से बरामद की थी। वैसी कार गाववालो ने भी देखी थी।

    पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल सुरेश अरोड़ा ने बाद में घोषणा की कि उस कार का मालिक जम्मू से था। पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चालू किया था जब उन्हें खबर मिली कि “जैश-ए-मोहम्मद” के आतंकी दिल्ली में घुस आये हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *