पटना पाइरेट्स ने बुधवार रात अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 45-27 से हराया। जिसमें कप्तान परदीप नरवाल और दीपक नरवाल दोनों ने 10-10 रेड पाइंट्स अपने नाम किए और वही युवा मनजीत ने भी अपने नाम 8 रेड प्वाइंट और 3 टेकल प्वाइंट किए।
पटना पाइरेट्स ने शुरुआती 8 प्वाइंट के खेल में 7 अपने नाम किए थे। उन्होने प्रदीप नरवाल, दीपक नरवाल औऱ मनजीत की वजह से मैच में एक अच्छी शुरुआत की। तमिल थलाइवाज की टीम शुरुआती कुछ मिनटों पर ऑलअाउट हो गई औऱ पटना को जल्द ही 9 प्वाइंट्स की बढ़त मिल गई।
फिर से एक बार जोरदार वापसी करने उतरी तमिल थलाइवाज की टीम ने सबसे पहले प्रदीप नरवाल को टेकल किया। तो उसके बाद थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने अपनी अगली ही रेड में पटना के दो औऱ खिलाड़ियो को आउट कर दिया।
उसके बाद अपनी टीम को बढ़त दिलाने के लिए दीपक नरवाल नें कई कोशिश की लेकिन उनको भी खेल के 14 वें मिनट में तमिल थलाइवाज की टीम नें चारों तरफ से घेर लिया, औऱ इसी के साथ उनको आउट करते हुए थलाईवाज ने तीन प्वाइंट औऱ हासिल कर लिए और स्कोर 14-11 पर आ गया।
उसके बाद तमिल थलाइवाज की टीम नें जल्द ही 2 प्वाइंट्स औऱ हासिल किए औऱ दोनो टीम के बीच बस एक प्वाइंट का फासला रह गया था लेकिन हाफ टाइम से पहले अपनी आखिरी रेड करने आए दीपक नरवाल ने थलाइवाज के तीन प्लेयर को आउट करके टीम को पहले हाफ मेंं 3 पॉइंट से आगे रखा।
वही विकल्प के तौर पर आए खिलाड़ी सुरजीत सिंह ने तमिल थलाइवाज के लिए दूसरा हाफ शुरु होते हुए 2 पाइंट औऱ लिए, लेकिन पटना पाइरेट्स के रेडर्स ने यहा पर तमिल थलाईवाज को बढ़त नहीं लेने दी, और दीपक और प्रदीप नरवाल उसके बाद अपनी रेड में 2-2 पाइंट लाने में सफल रहे।
प्रदीप नरवाल ने खेल के 18वे ं मिनट में ही अपने नाम 10 प्वाइंट कर लिये थे, औऱ तमिल थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट करने के करार पर खड़ा कर दिया था। खेल के अंत तक पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 15 प्वाइंट की बढ़त बना ली थी। पटना की टीम से सबसे सफल डिफेंडर मनजीत रहे उन्होनें अपने नाम 3 टैकल प्वाइंट्स किए, औऱ वही तमिल थलाइवाज की तरफ से सबसे ज्यादा (8) रेड पाइंट कप्तान अजय ठाकुर के नाम रहें, और डिफेंडर में मनजीत चिल्लर ने अपने नाम 3 टैकल प्वाइंट्स किए।