Sun. Jan 19th, 2025
    डेविड वार्नर

    डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पसंदीदा विरोधी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक धीमा अर्धशतक बनाया जिसकी बदौलत मोहाली में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 विकेट के नुकसान में 150 रन बना पाई।

    इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कल डेविड वार्नर ने पूरी इनिंग के अंत तक केवल 62 गेंदो में 70 रन ही बना पाए। जिसमें चार चौके और एक शानदार छक्का शामिल था। उन्होने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 49 गेंदो का सामना किया जो की अबतक वार्नर के आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक रहा इससे पहले उन्होने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही 45 गेंदो में अपना सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा था।

    पचास के साथ, वार्नर आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टूर्नामेंट में दो टीमों के खिलाफ लगातार सात बार 50 से अधिक स्कोर किया है। उन्होंने 2014 से 2016 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सात ऐसे स्कोर बनाए थे। यह आईपीएल में आयोजन स्थल पर वॉर्नर का चौथा सीधा अर्धशतक भी था – 70 *, 51, 52, 58।

    किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वार्नर की पिछली सात पारी:
    1.  58(41)
    2. 81(52)
    3. 59(31)
    4. 52(41)
    5. 70(54)
    6. 51(27)
    7. 70(67)
    आईपीएल में लगातार 50+ स्कोर बनाम एक टीम:
    1. 7डेविड वार्नर बनाम आरसीबी (2014-16)
    2. 7 डेविड वार्नर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2015-19*)
    3. 4 क्रिस गेल बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2012-13)
    4. 4 जोस बटलप बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2017-19*)

    मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच की टीम ने जॉनी बेयरस्टो का विकेट जल्द गंवा दिया था। एसआरएच की टीम को पावरप्ले के ओवरो में भी रन बनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा क्योकि टीम  पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान में केवल 27 रन ही बना पाई थी। यह आईपीएल 2019 में पावरप्ले में अबतक का सबसे कम स्कोर रहा है। आर.अश्विन की रणनीति से डेविड वार्नर भी रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। शंकर और वार्नर ने उसके बाद पारी को संभाला और 16 ओवर में टीम के स्कोर को 104 रन तक लेकर गए। डेथ ओवर्स में एसआरएच की टीम ने कुछ बाउंड्री लगाई जिसकी बदौलत टीम 20 ओवर में 150 के स्कोर को छू पाई।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *