Wed. Jan 22nd, 2025
    हरियाणा में ट्रेन रद्द

    पंजाब और हरियाणा के कई छेत्रों में जारी हिंसा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने करीबन 340 ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है, या फिर समय के बाद चलने को कहा है।

    हरियाणा और पंजाब में रद्द हुई ट्रेनों की सूचि यहाँ दी गयी है :

    ट्रेन क्रमांक 12919 इंदौर – जम्मू तवी मालवा एक्सप्रेस
    ट्रेन क्रमांक 19023 मुंबई सेंट्रल – फ़िरोज़पुर जनता एक्सप्रेस
    ट्रेन क्रमांक 19027 बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस
    ट्रेन क्रमांक 12925 बांद्रा टर्मिनस – अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
    ट्रेन क्रमांक 12473 अहमदाबाद – श्री माँ वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
    ट्रेन क्रमांक 19223 अहमदाबाद – जम्मू तवी एक्सप्रेस

    उत्तरी रेलवे की प्रबंधक नीरजा शर्मा ने बताया कि पलवल और रेवाड़ी की और जाने वाली रेलों के अलावा बाकी सभी रेलों के समय प्रभावित हुई हैं। कई रेलों को रद्द कर दिया गया है, वहीँ कई समय से देरी से चल रही है।

    आगे पढ़ें : हरियाणा में हालात बेकाबू, मुख्यमंत्री खट्टर से इस्तीफे की मांग

    बाबा राम रहीम पर फैसले के बाद से हरियाणा में फैली हिंसा काम होने का नाम नहीं ले रही है। ख़बरों के मुताबिक बाबा के भक्तों ने अदालत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया है। प्रशासन को डर है कि लोग हिंसा के नाम पर कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में राज्य सरकार पूरी तरह से दबाव में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर लगातार इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है।

    कांग्रेस और अन्य पार्टियों के मुताबिक हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उनका कहना है कि इस हिंसा के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी भी हैं, जिन्होंने मामले की जानकारी होते हुए भी कोई कदम नहीं उठाया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।