फ़िल्म और थिएटर जगत की पुरानी कलाकार नफ़ीसा अली को कैंसर हो गया है और यह तीसरे चरण का कैंसर है। नफ़ीसा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए यह बात बताई है।
नफ़ीसा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिआ गांधी के साथ नज़र आ रही हैं। नफ़ीसा ने लिखा है कि ,”मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से मिली जिन्होंने मुझे मेरे कैंसर के तीसरे चरण से वापस लौटने के लिए दुआएं दी हैं।”
https://www.instagram.com/p/BqSDtsZhcFW/
पश्चिम बंगाल में जन्मी नफ़ीसा ने 1979 में फ़िल्म ‘जूनून’ से बॉलीवुड में कदम रखा इस फ़िल्म में उनके साथ शशि कपूर भी थे। इसके अलावा उन्होंने ‘मेजर साब’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ , ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘साहेब बीवी और गैंगेस्टर’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है।
फ़िलहाल वह कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं। उन्होंने 2009 के चुनावों में समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था। नफ़ीसा ने अर्जुन पुरस्कार विजेता आर इस सोधी उनके तीन बच्चें हैं।
नफ़ीसा अपने ठीक होने के पीछे अपने बच्चों और परिवार का हाथ मानती है।
https://www.instagram.com/p/BqUO-NFhJkt/
यह भी पढ़ें : अर्जुन कपूर से अपनी शादी की ख़बरों पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी