Sat. Nov 23rd, 2024
    मार्टिन गुप्टिल

    न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचो की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को क्रिस्टचर्च में खेला गया। जहां न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड की टीम से इस मैच में मार्टिन गुप्टिल स्टार बल्लेबाज रहे और 88 गेंदो में 118 रन की पारी खेली। जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अपनी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है।

    मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जहां बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर खेलकर 226 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की टीम सबसे ज्यादा (57) रन मोहम्मद मिथुन ने बनाए। उनकी टीम से शब्बीर रहमान ने भी 43 रन की पारी खेली और टीम को 226 के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की टीम से सबसे सफल गेंदबाज लॉकी फेर्गुयसन रहे अपने 10 ओवर के स्पैल में उन्होने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा टोड एस्टल और निशम को 2-2 और डी ग्रैंडहुम, ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी को 1-1 विकेट मिला।

    227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरूआत अच्छी रही और मार्टिन गुप्टिल और हैनरी निकोलहस ने पहले विकेट के लिए (45) रन की साझेदारी की। जिसके बाद 7वें ओवर की 4थीं गेंद में हैनरी निकोलहस (14) रन बनाकर मुस्ताफिजुर का शिकार हो गए।

    जिसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने कीवी कप्तान कैन विलियमसन आए और उन्होने गुप्टिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रनो से ऊपर की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 28वे ओवर तक 188 पर पहुंचा दिया। जिसके बाद 88वें ओवर की 5वीं गेंद में मार्टिन गुप्टिल अपना शतक बनाकर आउट हो गए और टीम को जीत के लिए अच्छा मंच दे गए।

    उनके आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होने केन विलियमसन के साथ मिलकर 36.2 ओवर तक बल्लेबाजी करके टीम को 8 विकेट से जीत दर्ज करवायी। विलियमसन ने 86 गेंदो में (65) रन की पारी खेली, वही रॉस टेलर ने 20 गेंदो में (21) बनाए।

    तीसरा और अंतिम वनडे अगले बुधवार को डुनेडिन में होगा, इसके बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जाएगी।

    https://www.youtube.com/watch?v=qeHlTVMpsws

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *