Fri. Mar 29th, 2024
    स्मृति मंधाना

    भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना जो इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है, ने शुक्रवार को कहा कि कोच डब्ल्यू वी रमन ने क्रीज पर मेरा धैर्य विकसित करने के लिए कई ओवरों के लिए बल्लेबाजी करने का लक्ष्य रखा है।

    22 साल की मंधाना ने कहा, ” रमन ने मुझसे एकदिवसीय क्रिकेट में 30 ओवर तक बल्लेबाजी करने को कहा है, उन्हें पता है कि अगर मैं 30 ओवर बल्लेबाजी करती हूं तो मैं आगे और बल्लेबाजी कर सकती हूं। और 20 ओवर के मैच में उन्होने मेरे लिए 13 ओवर तक बल्लेबाजी करने का लक्ष्य बना रखा है।”

    बाएं हाथ की महिला बल्लेबाज ने कहा, ” उन्होने मुझे कुछ लक्ष्य दिये है जहां मुझे बहुत अधिक संख्या की गेंदे खेलनी है क्योंकि स्टाइक रेट और इस प्रकार की चीजे मेरे लिए बड़ी चिंता की बात नही है, जो एक परेशानी है वह बस घैर्य की है। वह इसके लिए मुझे मदद कर रहे है और मुझे बल्लेबाजी में लक्ष्य दे रहे है क्योंकि यह ज्यादा गेंदे और ज्यादा ओवर मेरे लिए अच्छे साबित होंगे।”

    मंधाना से जब पूछा गया कि क्या टीम उनके ऊपर निर्भर है तो उन्हें जबाव दिया यह धारणा सही नही है।

    उन्होने कहा, ” नहीं, मुझे नही लगता। हमारे पास टीम में कई मैच- विजेता खिलाड़ी है। यह सिर्फ इतना है किय कभी-कभी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नही कर पाता है और आपको अपने साथी के लिए कवर करने की आवश्यकता होती है। और कभी-कभी ऐसा भी होता है जब मैं अच्छा प्रदर्शन नही करती, तो मिडल-ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते है।”

    फिर उन्होने जोर देकर कहा, ” इसलिए आप यह धारणा नही बना सकते की दूसरी महिला बल्लेबाज आप पर निर्भर है, मुझे लगता है की सबसे अहम जिम्मेदारी यह होती है कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको मैच जीतवाना है और निर्भरता नही होनी चाहिए।”

    पिछले साल की महिलाओं की टी 20 त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान, मंधाना ने कहा था कि वह खुद को सेट करने के बाद अपना विकेट गंवा देती है।

    11 महीने बाद, अब उन्हे लगता है कि उन्होने उसका 10 प्रतिशत सुधार किया है औऱ उनका अगला लक्ष्य है कि वह इनिंग के अंत तक बल्लेबाजी कर सके।

    उन्होने कहा, ” हां, मुझे कही-कही लगता है मैंने 10 प्रतिशत सुधार किया है। 50 से 60 तक लेकर, अब मैं 70 तक पहुंच रही हूं। लेकिन अभी भी मैं 20-30 रन पीछे हूं जब हमें चेज करना होता है। मुझे लगता है मैं तब अच्छा करूंगी में जब नाबाद वापस लौटूंगी। उम्मीद है कि काश मैं यह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में कर पाऊ।”

    https://www.youtube.com/watch?v=H98baR-YZAk

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *