आज नोटबंदी को पूरा एक साल हो गया है। ऐसे में नोटबंदी को सरकार और विपक्ष अपने अपने ढंग से परिभाषित कर रही है। जहां एक तरफ सरकार इस फैसले को देश के विकास के नजर से किया गया फैसला बताने में लगी है। वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे से सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, जी हां विपक्ष के कांग्रेस सरकार ने नोटबंदी को बीजेपी द्वारा किया गया असफल प्रयोग बताया है।
नोटबंदी के एक साल पुरे होने पर वैसे तो इस मुद्दे पर नुक्कड़ की चाय पीने वालों से लेकर पांच सितारा होटलों में रहने वाले लोग बातें कर रहे है। पर अब ये मुद्दा सियासी गलियारों में भी गूंज रहा है। खुद देश के प्रधानमंत्री मोदी तथा कांग्रेस के उपाध्य्क्ष राहुल गाँधी आमने सामने है, दोनों ही तरफ से नोटबंदी को अपने अपने अंदाज में देश के लिए फायदेमंद तथा नुकसानदायक बताया जा रहा है।
I bow to the people of India for steadfastly supporting the several measures taken by the Government to eradicate corruption and black money. #AntiBlackMoneyDay
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके पुरे देश को सरकार के द्वारा उठाये गए नोटबंदी के कठोर फैसले का समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया, अपने ट्वीट में मोदी ने इस फैसले को कालेधन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए सरकार का सख्त फैसला बताया है। पीएम मोदी ने आज इस मोके पर एक वीडियो भी ट्वीट किया है। जिसमे नोटबंदी को देश हित में किया फैसला दिखाते हुए ये बताया गया है कि इस फैसले से गरीबों और ईमानदार लोगों को किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं हुआ हुआ है।
इस वीडियो के जरिये ये दिखाया गया है कि नोटबंदी के कारण देश के बैंको में कालाधन और भ्रष्टाचार का पूरा पैसा वापस आ गया है। गौरतलब है कि बीजेपी आज पुरे देश में विभिन्न कार्यक्रम चलाकर नोटबंदी के फायदें गिनाने जा रही है। नोटबंदी को एक बड़ा मौका भांपते हुए कांग्रेस भी अपनी कमर कस चुकी है।
पहले से ही कांग्रेस ने ये एलान कर दिया है कि 8 नवंबर को कालाधन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस फैसले का विरोध कांग्रेस के छोटे नेताओं से लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर चुके है। आज राहुल गाँधी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करके अपनी कड़ी प्रतिक्रियां दिया है।
राहुल ने अपने ट्वीट में इस फैसले को पीएम द्वारा लिया गया विचारहीन फैसला बताया है। अपने ट्वीट में राहुल ने ये भी कहा है कि पीएम के इस फैसले के कारण लाखों ईमानदार लोगों का जीवन और जीविका दोनों समाप्त हो गया है।
राहुल ने नोटबंदी के दौरान वायरल हुआ एक फोटो को भी ट्वीट किया है। इस फोटो के साथ राहुल ने अपने शायराना अंदाज में कहा है कि ‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना.’।
नोटबंदी के सालगिरह पर विपक्ष और सरकार के इस बहस का अंत होता फ़िलहाल नजर नहीं आ रहा। तमाम घटनाओं को देखते हुए लग रहा है कि आज नोटबंदी के सालगिरह पर जरूर कुछ नया देखने या सुनने को मिल सकता है।