सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली इंडिया गेट के पास “नेशनल वॉर मेमोरिल” का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने पिछली सरकार का नाम लिए बगैर उनपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि,”पिछली सरकार बस अपने परिवार के लिए काम करती थी।”
उन्होंने कहा कि,पिछली सरकारें शहीदों और उनके परिवार वालों के बारे में नहीं सोचती थी। इसी वजह से यह वॉर मेमोरियल बनने में इतनी देरी हुई है।
नेशनल वॉर मेमोरियल शहीदों को समर्पित है। इसमें 25 हजार 942 वीर जवानों के नाम अंकित है। कार्यक्रम के दौरान सेना की वीर गाथा कहते हुए पीएम ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों के नमन किया। इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारम ने कहा था कि,”इस स्मारक को शहीदों के सम्मान व स्मृति में देश को समर्पित किया गया है। इसकी मांग 70 वर्षों से की जा रही थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे पूरा कर दिखाया है।”
यहां प्रत्येक ईट में एक जवान का नाम लिखा हुआ है। पीएम ने मौके पर यह भी कहा कि, आज का हिंदुस्तान नया हिंदुस्तान है। यह नई नीति और नई रीति के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारी सेना विश्व की ताकतवर सेनाओं में से एक है। यह स्मारक हर विषम परिस्थिति में देश की रक्षा करने वाले वीरों के लिए है ताकि देशवासियों उनके बलिदानों को सदैव याद रखें। मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार में सेना को दी गई सारी सुविधाएं व योजनाएं याद दिलाई।