Wed. Jan 22nd, 2025

    नेशनल अवार्ड जीत चुके एक्टर प्रकाश राज ने अपने अवार्ड वापसी पर चल रही खबरों को लेकर सफाई दी है। उन्होंने गौरी लंकेश की हत्या पर पीएम की चुप्पी पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने गौरी लंकेश की हत्या पर सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे लोगो पर नाराज़गी जाहिर की है।

    प्रकाश राज ने अपने बयान को लेकर ट्विटर पर सफाई दी है, उन्होंने कहा कि मैं इतना मुर्ख नहीं हूं कि अपना नेशनल अवार्ड वापिस कर दूं, क्योंकि वह मुझे मेरे शारीरिक परिश्रम से मिला है और मुझे उस पर गर्व है। आगे उन्होंने कहा कि हमे नहीं पता की गौरी की हत्या किसने की, परन्तु हमें मालूम है कौन जश्न मना रहा है। और है मुझे दुःख है कि मैने इस अमानवीय हत्या पर दुःख जाहिर किया और जो इस हत्या पर जश्न मना रहे है, इस पर में बोला था जिसके लिए मुझे ट्रोल किया गया।

    आगे उन्होंने कहा कि पीएम ऐसे लोगो को फॉलो करते है, जो हत्या पर जश्न मना रहे है और पीएम ने अभी तक हत्या पर कोई स्टैंड नहीं लिया है। इस देश का नागरिक होने का कारण मुझे इस बात पर दुःख हुआ और इस बात ने मुझे व्याकुल ओर डरा दिया।

    उन्होंने पहले योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा था कि वह जिस प्रकार के बयान देते है उस से समझ नहीं आता कि वह मुख्यमंत्री है या पंडित है। वह(आदित्यनाथ) मुझसे बेहतर एक्टर है। मुझे लगता है कि मेरे पांचो नेशनल अवार्ड उनको दे दिए जाने चाहिए।

     

    प्रकाश राज के इस अवार्ड वापसी के बयान को लेकर मुनीर कटिपल्ला डीवाईएफआई(भारतीय जनवादी नौजवान सभा) के अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा है कि राज द्वारा किया हुआ कमेंट केवल एक व्यंग्य था कि कैसे योगी मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहे थे।