भारत की सरकार ने बताया कि भारत से बैंक का कर्ज लेकर फरार नीरव मोदी अभी ब्रिटेन में रह रहा है,इसकी सूचना ब्रिटिश विभाग ने भारत सरकार को दी है। राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि मेनचेस्टर के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो ने भारतीय विभाग को अपनी जांच के मुताबिक बताया कि नीरव मोदी अभी ब्रिटेन में हैं।
उन्होंने कहा कि अगस्त 2018 में सरकार ने दो बार आग्रह किया था, एक केंद्रीय जांच विभाग ने भेजी थी, जबकि दूसरी प्रवर्तन निदेशालय ने ब्रिटेन के विभाग को भेजी थी, जिसमे नीरव मोदी का भारत को प्रत्यर्पण के बाबत था। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के इस मामले से सम्बंधित विभाग अभी इस पर विचार कर रहा है।
जून में विदेश मंत्रालय ने कई यूरोपीय देशों को नीरव मोदी का पता लगाने में मदद करने को कहा था। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के केस में संलिप्त है।