Mon. Jan 20th, 2025
    gajraj rao neena gupta 1

    मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)| बीते साल फिल्म ‘बधाई हो’ से दर्शकों को अपने किरदार से गुदगुदाने वाले कलाकार नीना गुप्ता और गजराज राव एक बार फिर से आयुष्मान खुराना की गे (समलैंगिक) प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में एक साथ नजर आएंगे। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में आई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का दूसरा भाग है।

    आनंद एल राय की ‘शुभ मंगल सावधान’ की अपार सफलता के बाद इरैक्टाइल डिस्फंक्शन (स्तंभन दोष) पर बनी कॉमेडी फिल्म के दूसरे संस्करण में होमोसेक्सुएलिटी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश केवल्य करेंगे।

    नीना और गजराज के साथ काम करने को लेकर प्रोडक्शन हाउस ‘राय कलर यलो प्रोडक्शंस’ काफी खुश है।

    राय ने अपने बयान में कहा, “ऐसी अनोखी प्रेम कहानी में नीना जी और गजराज राव जैसी प्रतिभा की बहुत आवश्यकता है। उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी खुश हूं।”

    फिल्म आगामी साल के शुरुआत में रिलीज हो सकती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *