Mon. Dec 23rd, 2024
    neetu chandra biography

    नीतू चंद्रा भारतीय फिल्मो को अभिनेत्री हैं। इन्होने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, भोजपुरी और ग्रीक फिल्मो में भी अभिनय किया है। नीतू ने अपनी पहचान ना केवल एक अभिनेत्री के रूप में बनाई हैं बल्कि उन्हें फिल्म निर्माता के रूप में भी जाना जाता है। नीतू के द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘गरम मसाला’, ‘वन टू थ्री’, ‘ओए लकी! लकी ओए!’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘मुंबई कटिंग’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘देसवा’, ‘पावर’, ‘सिंगम 3’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    एक निर्माता के रूप में नीतू ने एक भोजपुरी फिल्म और एक मैथली फिल्म में निर्माता का काम किया है। इसके आलावा उन्होंने डीडी नैशनल के शो ‘रंगोली’ में भी होस्ट की भूमिका निभाई थी।

    नीतू चंद्रा का प्रारंभिक जीवन

    नीतू चंद्रा का जन्म 20 जून 1984 को आरह, बिहार में हुआ था। नीतू के पिता का नाम ‘उमेश चंद्रा श्रीवास्तव’ है और उनकी माँ का नाम ‘नीरा चंद्रा’ है। नीतू के एक छोटे और एक बड़े भाई हैं। उनके छोटे भाई का नाम ‘अभिषेक चंद्रा’ है जो पेशे से बॉलीवुड के फैशन डिज़ाइनर हैं और बड़े भाई का नाम ‘नितिन चंद्रा’ है जो पेशे से फिल्म निर्देशक हैं।

    नीतू ने अपने स्कूल की पढाई ‘नोट्रे डैम अकैडमी’, पटना, बिहार ने पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ‘इन्द्रप्रस्त कॉलेज फॉर वूमेन’ नई दिल्ली से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। नीतू ने कॉलेज के दौरान ही अपने मॉडलिंग के व्यवसाय की शुरुआत की थी। इसी के साथ उन्होंने विज्ञापनों और विडिओ में अभिनय करना शुरू भी कर दिया था।

    नीतू चंद्रा का व्यवसायिक जीवन

    नीतू चंद्रा ने साल 2003 में अपने अभिनत की शुरुआत की थी। उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘विष्णु’ में एक छोटा सा किरदार अभिनय किया था। साल 2005 में नीतू ने अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘गरम मसाला’ था जिसमें उन्होंने ‘स्वीटी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2006 में उन्होंने सेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘गोदावरी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘राजी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। साल 2007 में नीतू को ‘ट्रैफिक सिंगल’ नाम की हिंदी फिल्म में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘रानी’ था। फिल्म के निर्देशक ‘मधुर भंडारकर’ थे।

    साल 2008 में नीतू ने तीन फिल्मो में अभिनय किया था। उस साल की उनकी पहली फिल्म ‘वन टू थ्री’ थी जिसमे उन्होंने इस्पेक्टर ‘मायावती चौटाला’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘आश्विन धीर’ थे। फिल्म में मुख्य किरदारों को परेश रावल, सुनील शेट्टी और तुषार कपूर ने निभाया था।

    उस साल की नीतू की दूसरी फिल्म का नाम ‘समर 2007’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘सुहैल टाटरी’ थे और फिल्म में नीतू ने दिगम्बर की बीवी का किरदार दर्शाया था। साल 2008 में नीतू की तीसरी फिल्म ‘ओए लकी! लकी ओए’ थी जिसमे उन्होंने ‘सोनल’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2009 की शुरुआत नीतू चंद्रा ने तेलुगु फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के साथ की थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘बसरा पापा’ नाम के किरदार को दर्शाया था। फिल्म की निर्देशक ‘जीविता’ थी।

    साल 2009 में ही नीतू ने अपना डेब्यू तमिल फिल्मो में किया था। उनकी इस फिल्म का नाम ‘यावरम नलम’ था जिसमे उन्होंने ‘प्रिया मल्होत्रा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसी फिल्म को हिंदी भाषा में ’13 बी’ नाम से रिलीज़ किया गया था। नीतू के किरदार का नाम फिल्म में ‘प्रिया मल्होत्रा’ ही था।

    साल 2010 में नीतू चंद्रा ने हिंदी फिल्म ‘मुंबई कटिंग’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में एक साथ 11 निर्देशकों ने काम किया था। फिल्म में भी कुल 11 कहानियो को दर्शाया गया था। उसी साल उन्होंने ‘रन’ फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में नीतू ने ‘यास्मीन हुसैन’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    नीतू को तमिल फिल्म ‘थिराडा विलैयात्तु पिल्लई’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘तेजस्विनी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘थिरु’ थे। इसके बाद नीतू ने हिंदी फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में ‘नेहा भार्गवा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘जग मुंधर’ थे।

    उसी साल नीतू चंद्रा ने हिंदी फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में एक मुख्य अतिथि के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘सोफिआ’ था। उस साल की नीतू की आखरी फिल्म का नाम ‘सादियां’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘राज कँवर’ थे।

    साल 2011 में नीतू ने ‘युद्दम सेइ’ नाम की फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘कन्नितीवू पोन्ना’ नाम के गाने में डांस किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘कुछ लव जैसा’ में अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘बरनाली शुक्ला’ थे और फिल्म में नीतू ने ‘रिआ’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2011 में नीतू ने अपना डेब्यू भोजपुरी फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म का नाम ‘देसवा’ था जिसमे उन्होंने एक छोटा सा किरदार अभिनय किया था।

    साल 2013 की शुरुआत नीतू चंद्रा ने ‘आधी बाग़वन’ नाम की फिल्म के साथ की थी। यह एक तमिल फिल्म थी जिसके निर्देशक ‘अमीर सुल्तान’ थे। फिल्म में नीतू ने ‘रानी संपथा’ और ‘करिश्मा’ नाम के दो किरदार को दर्शाया था। इस साल की उनकी दूसरी फिल्म भी तमिल फिल्म थी जिसका नाम ‘सत्ती’ था। इस फिल्म में नीतू ने गाने ‘लैला लैला’ में डांस किया था।

    साल 2014 में भी नीतू ने एक तेलुगु फिल्म और एक कन्नड़ फिल्म में अभिनय किया था। उनकी तेलुगु फिल्म का नाम ‘मनम’ था और कन्नड़ फिल्म का नाम ‘पावर’ था। साल 2015 में नीतू को तमिल फिल्म ‘थिलगर’ में देखा गया था जिसमे उन्होंने एक कैमिओ किरदार को दर्शाया था।

    साल 2016 में नीतू चंद्रा ने अपना डेब्यू ग्रीक फिल्मो में किया था। उनकी पहली ग्रीक फिल्म का नाम ‘ब्लॉक 12’ था। साल 2017 में नीतू को तमिल फिल्म ‘सिंघम 3’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक बार डांसर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस फिल्म में ‘ओ सोने सोने’ में अभिनय किया था।

    साल 2017 में नीतू चंद्रा ने तमिल फिल्म ‘वैगई एक्सप्रेस’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘राधिका’ और ‘ज्योतिका’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल उन्होंने अपनी दूसरी तमिल फिल्म में भी अभिनय किया था जिसका नाम ‘ब्राह्मण.कॉम’ था। इस फिल्म में नीतू ने ‘नीतू चंद्रा’ नाम का ही किरदार अभिनय किया था।

    नीतू चंद्रा ने साल 2011 में ही अपना डेब्यू एक निर्माता के रूप में किया था। उनके द्वारा निर्मित की गई पहली फिल्म भोजपुरी फिल्म थी जिसका नाम ‘देसवा’ था। साल 2016 में उन्होंने मैथली फिल्म ‘मिथिला मखान’ में भी एक निर्माता का काम किया था। साल 2017 से साल 2018 तक नीतू चंद्रा को डीडी नेशनल चैनल के शो ‘रंगोली’ में होस्ट की भूमिका को निभाते हुए देखा गया था।

    नीतू चंद्रा का निजी जीवन

    नीतू चंद्रा के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने साल 2010 में अभिनेता ‘रनदीप हुड्डा’ को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने लगभग तीन सालो तक एक दूसरे का साथ दिया था और फिर दोनों ने साल 2013 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। रनदीप से अलग होने के बाद नीतू किसी को डेट नहीं कर रही हैं।

    नीतू ने पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उनके पसंदीदा अभिनेता आमिर खान हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा पसंद है। नीतू का पसंदीदा रंग हरा और काला है। नीतू कराटे की ब्लैक बैल्ट चैम्पियन हैं। इसी के साथ नीतू चंद्रा ने क्लासिक नाच को भी सीखा है। नीतू ज़्यादा तर भोजपुरी भाषा में ही बात करना पसंद करती हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *