Mon. Dec 23rd, 2024
    नीतीश कुमार,बिहार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लालू पर तंज कसने का सिलसिला लगातार जारी है। नीतीश कुमार ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए लालू पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की जान की चिंता, माल मॉल की चिंता सबसे बड़ी देशभक्ति है। बता दे कि जब से केंद्र सरकार कि ओर से लालू की सुरक्षा में कटौती हुई है। तब से नीतीश कुमार और लालू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। वहीं कुमार लालू यादव पर लगातार निशाना साध रहे है।

    इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर लालू पर निशाना साधा था। नीतीश ने ट्वीट कर लिखा था कि बिहार सरकार ने पहले से ही लालू यादव को z’ plus और ssg की सुरक्षा प्रदान की है। राज्य सरकार द्वारा इतनी सुरक्षा दिए जाने के बावजूद केंद्र सरकार से nsg सुरक्षा मांग करके लालू आम जनता पर रॉब झड़ना चाहते है।

    गौरतलब यह है कि 23 नंवबर को केंद्र सरकार की ओर से राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की सुरक्षा में कटौती की गई। एक तरफ लालू की सुरक्षा से z’ plus हटाकर जेड कैटेगरी में कर दिया गया है और उनकी सुरक्षा में लगे NSG को भी वापस बुला लिया गया है। वहीं जीतनराम मांझी की सुरक्षा में लगे सारे सुरक्षा हटा लिए गए है। केंद्र सरकार की ओर से अब जीतनराम मांझी को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराइ जाएगी। लेकिन इस घटना से बिहार की सियासत गरमा गई है। विधानसभा के बाहर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है।

    वहीं लालू के बड़े बेटे ने अपने पिता की सुरक्षा में कटौती किये जाने पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि भाजपा मेरे पिता की हत्या करवाना चाहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वाने की बात कही है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी सुरक्षा में कटौती का कड़ा विरोध किया। तेजप्रताप ने कहा कि यह एक साजिश है। ताकि मेरे पिता की हत्या कराइ जा सके।

    खाल उधड़वाने की बात को लेकर लालू ने कहा कि पित्रमोह के कारण उसने ऐसा कहा है। वैसे इन शब्दों से मेरा कोई लेना देना नहीं है।