Thu. Jan 23rd, 2025
nitin-gadkari

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ेगी। दरअसल नितिन गडकरी को ये बयान देने की जरूरत इस लिए पड़ गयी क्योंकि मीडिया में खबर आ रही थी कि पार्टी के अन्दर कई बड़े नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 का चुनाव लड़ने को लेकर एकमत नहीं है, उनमे नितिन गडकरी भी प्रमुख है।

गडकरी ने मिडिया में चल रहे ख़बरों को निराधार बताया और कहा कि उनके एक इंटरव्यू के वीडियों के साथ छेड़छाड़ कर के मिडिया उसका गलत इस्तमाल कर रहा है।

दरअसल पूरा मामला ये है कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने एचडब्लू न्यूज़ के लिए अपने शो ‘द विनिद दुआ शो’ में ये बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध सिर्फ विपक्षी दल ही नहीं खुद भाजपा के नेता भी कर रहे हैं। उस शो में नितिन गडकरी का एक इंटरव्यू दिखाया गया जिसमे नितिन गडकरी को ये कहते दिखाया जा रहा है कि 75 फीसदी परियोजनाओं के बंद होने का कारण सरकार थी। हालाँकि विडियो इसके आगे भी था, जिसमे गडकरी ने ये बताया कि उस वक़्त की यूपीए सरकार प्रोजेक्ट्स के बंद होने की जिम्मेदार थी।

विनोद दुआ ने आगे का विडियो दिखाए बिना ये साबित करने की कोशिश की कि भाजपा के बड़े नेता नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। ये खबर जब फैली तो नितिन गडकरी के फेसबुक अकाउंट पर पूरा इंटरव्यू पोस्ट किया गया जिससे ये साबित हो गया कि नितिन गडकरी और नरेंद्र मोदी के बीच मतभेदों की फर्जी खबर फैलाई जा रही थी।

https://www.facebook.com/238734830200028/videos/228588578049633/

नितिन गडकरी ने ट्विटर पर भी प्रधानमंत्री के साथ अपने विवादों के ख़बरों का खंडन किया उन्होंने ट्विटर पर कहा कि “कुछ दिनों से विपक्षी पार्टियों और मीडिया के एक वर्ग द्वारा मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर मेरी और पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने साफ़ किया कि “मैंने सारी बातें साफ़ कर दी है कि मेरे और पार्टी नेतृत्व के बीच कोई मतभेद नहीं है। अगर कोई ऐसी कोशिश करेगा तो वो सफल नहीं हो पायेगा क्योंकि हम उसकी साजिशों को सामने लायेंगे।

सच सामने आने के बाद एचडब्लू न्यूज़ ने वो शो अपने वेबसाईट से हटा लिया और एक स्पष्टीकरण जारी किया।

By आदर्श कुमार

आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *