Mon. Dec 23rd, 2024
    डीसा में बीजेपी को हराना है मुश्किल

    उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव बुधवार को सम्पन्न हो गए। प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटी में बंद हो गया हैं। निर्वाचन आयोग का मानना है कि इस निकाय चुनाव में 52.50% मतदान हुआ है । राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि कुल मिलकर तीन चरणों में 52.50% मतदान हुआ है। जो कि 2012 में हुए निकाय चुनाव के 46.2% मतदान से छह फीसदी ज्यादा है।

    योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में यह पहला चुनाव है। यूपी निकाय चुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए अग्नि परीक्षा साबित होंगे। हालाँकि तीनो चरण में हुए मतदान के नतीजे 1 दिसम्बर को आएंगे। फिर यह साबित होगा की 16 मेयर 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत में किस पार्टी ने बाजी मारी और किस पार्टी को मुँह की खानी पड़ी।

    इससे पहले एक एग्जिट पोल के अनुसार 16 में 15 नगर निगमों में बीजेपी को बहुमत हासिल होने की बात कही जा रही है। इस सर्वे के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, इलाहाबाद, अयोध्या और कानपुर समेत 15 नगर निगमों के मेयर पद बीजेपी के खाते में जाते दिख रहे हैं। इस एग्जिट पोल के अनुसार अयोध्या में भी बीजेपी को जीतते दिखाया गया है। बीजेपी को अयोध्या में 48 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है तो वहीं समाजवादी को 32% बसपा को 17% और कांग्रेस को 2% वोट संभावित है। अयोध्या में भी बीजेपी का मेयर बनना तय है।

    इस एग्जिट पोल के मुताबिक लखनऊ में बीजेपी को 40 फीसदी, सपा को 27 फीसदी, बसपा को 13 फीसदी, कांग्रेस को 18 फीसदी और अन्य को एक फीसदी सीटों पर जीत मिल सकती है। यहाँ मेयर पद पर बीजेपी ही बजी मार रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में मेयर पद पर बीजेपी बाजी मारती दिख रही है। यहाँ पर बीजेपी 45% के साथ सबसे आगे है। वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी मृदुला जायसवाल है। एग्जिट पोल के मुताबिक यहाँ सपा को 21% बसपा को 14% कांग्रेस को 18% और अन्य को 3% वोट मिले है। जिसके चलते बीजेपी यहाँ की सबसे बड़ी पार्टी मानी जा रही है।

    एग्जिट पोल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी के गढ़ गोरखपुर में भी बीजेपी को बहुमत मिल रही है। बीजेपी को यहाँ 45% वोट मिले है, वहीं सपा को 22% बसपा को 11% कांग्रेस को 10% और अन्य दाल को 11% वोट मिले है। अगर इलाहाबाद की बात करें, तो यहां भी बीजेपी बाजी मारती दिखाई दे रही है. बीजेपी को 49 फीसदी, एसपी को 25 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 12 फीसदी और अन्य को एक फीसद वोट मिलने का अनुमान है।

    वहीं आगरा की बात करे तो यहाँ भी बीजेपी पार्टी का मेयर बनता दिखाई दे रहा है। क्योंकि भाजपा को आगरा में 52% वोट मिलने की बात कही जा रही है। वहीं सपा का वोट प्रतिशत गिरकर 12 फीसदी हो गया है। लेकिन वहीं बसपा का वोट प्रतिशत बढ़कर 27% हो गया हैं। लेकिन कांग्रेस को आगरा नगर निगम में मात्रा 4% वोट मिले है।

    इस एग्जिट पोल के मुताबिक हर जगह बीजेपी को ही बहुमत हासिल होते दिखाया गया है। लेकिन किस पार्टी के सर मेयर का ताज जाता है यह तो 1 दिसम्बर को ही मालूम चलेगा।