इंडियन सुपर लीग में शुक्रवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स और नार्थईस्ट यूनाइटेड आमने- सामने थे। नार्थईस्ट यूनाईटेड ने इस बेहद रोमांचक मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 2-1 से मात दी।
नार्थईस्ट ने इससे पहले खेले गए 6 मुकाबलों में 11 अंक प्राप्त कर रखे थे लेकिन कल रात खेले गए अपने 7वें मुकाबले में उन्होनें केरला के खिलाफ जीत दर्ज करके 14 अंको के साथ तीसरे स्थान पर आ गई हैं। तो वही केरला ब्लास्टर्स नें इस सीजन में अबतक 8 मैच खेले हैं जिसमें उनको सिर्फ एक में ही जीत हासिल हुई हैं और उनके नाम वह 7 अंको के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं।
केरला इस सीजन में अपने पहले मैच में कोलकाता से जीतने के बाद अबतक कोई मैच नही जीत पाई हैं। केरला की टीम को अपने पिछले दो घरेलू मैच में हार का सामना करना पड़ा है एक बार बेंगलुरु एफसी से तो एक बार गोवा एफसी से। वही इसी के साथ नोर्थईस्ट यूनाईटेड इस सीजन एक बड़े दमदार फार्म में नजर आई हैं।
नोर्थईस्ट यूनाईटेड ने इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक गोल पर 21 बार प्रहार किया है जिसमें उन्होनें 10 गोल किये हैं। उन्होनें इस सीजन में 72.31 प्रतिशत पास किये हैं। तो वही केरला ब्लास्टर्स ेने इस सीजन गोल पर 34 बार प्रहार करते हुए 9 गोल हासिल किए हैं। उनकी टीम नें इस सीजन में 69.38 प्रतिशत पास किये हैं।
कल रात खेले गए नार्थईस्ट यूनाईटेड और केरला के बीच मुकाबलें में शुरुआती मिनटों में बॉल करेला ना अपने खेमें में बना के रखी थी। खेल के छठे मिनट में पोपलेटनिक ने नोर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ पहला गोल करना चाहा लेकिन वह बॉल सीधा गोलकीपर के हाथ में थमा बैठे। इसके बाद पहले 45मिनट तक खेल मे दोनो टीमों की तरफ से कोई गोल नही हुआ औऱ मैच का स्कोर हॉफ-टाइम तक 0-0 पर रहा।
उसके बाद 46वे मिनट से खेल मे तेजी दिखी औऱ दोनो ही टीम ने मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई। खेले के 77वें मिनट में जाकीर मुंडमपरा अपने खिलाड़ी को आउट स्विंग क्रोस करते वक्त बॉल ठिकाने पर नहीं दे पाए और खेल पोपलेटनिक ने बॉल अपन कब्जे में करते ही गोल कर दिया, औऱ केरला की टीम को दूसरे मैच जीतने की उम्मीद दिखी। दोनो टीम की तरफ से 90 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ औऱ मैच में केरला की टीम 1-0 से बढ़त बनाई हुई थी।
90 मिनट के बाद रेफरी ने इस मैच में 6 मिनट का और टाईम दिया जहा पर नार्थईस्ट के खिलाड़ी ओवगेचे ने 93वें मिनट में गोल मारकर मैच में 1-1 से बराबरी कर ली, उसके बाद खेले के 96वें और आखिरी मिनट में भी नार्थईस्ट की टीम से मासकिया ने गोल करते हुए टीम को 2-0 से अजय बढ़त दे दी। इसी के साथ नार्थईस्ट यूनाइटेड अंक तालिका में 14 अंको के साथ तीसरे स्थान पर आ गई।