Wed. Jan 22nd, 2025
    नाजिया उत्तर प्रदेश

    18 वर्षीय नाजिया ने एक बार फिर ताज़ नगरी और उत्तर प्रदेश को गर्व महसूस करने का मौका दिया है। 24 जनवरी को नई दिल्ली मे प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले ‘राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार’ के लिए उत्तर प्रदेश से वह अकेली व्यक्ति है। उनके अलावा पूरे देश से 18 और वीर सम्मानित किए जाऐंगे।

    जुए के खिलाफ लंबी लडाई लड़ने के लिए नाज़िया को ‘भारत अवार्ड’ के लिए भी नामित किया गया है। सिर्फ यही नही, 6 अन्य लड़कियों और 11 लड़को के दल के साथ वह गणतंत्र दिवस परेड मे भी हिस्सा लेंगी, जिसके लिए वह 16 जनवरी को ही आगरा से निकल गई थी।
    नाज़िया ने पहले भी अपने इलाके मे जुए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम चलाई थी। आगरा काॅलेज मे बीए प्रथम वर्ष की छात्रा नाज़िया,जुए के खिलाफ अपनी लड़ाई मे काफी विरोध सहा।

    उन्होंने बताया कि – “मुझे और मेरे परिवार को धमकाने की कोशिश होती है, पर मै अंत तक इस कुप्रथा के खिलाफ लड़ूंगी।”
    इस बारे मे उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को मदद के लिए ट्वीट भी किया था, जिसके जवाब मे उन्होंने नाज़िया को सुरक्षा प्रदान की थी ।

    नाज़िया पहली बार तब प्रकाश मे आई थी, जब उन्होंने एक 6 वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ताओ से बचाया था। वह आईएएस बन देश की सेवा और महिला सुरक्षा मे योगदान देना चाहती है ।