Fri. Dec 20th, 2024
    navjot singh siddhu

    नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि मोदी सरकार की आखिरी गिनती शुरू हो चुकी है।

    सिद्धू ने कहा, “मोदी सरकार ने पांच साल तक देश में अराजकता और अव्यवस्था फैलाई है। अगर उन्हें अब नहीं रोका गया तो उनकी हिम्मत और बढ़ेगी और देश लोकतंत्र से तानाशाही की ओर बढ़ेगा। लोकतंत्र की सरेआम हत्या होगी। आपको यह याद रखना होगा कि आपका दिया गया एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है।”

    सिद्धू ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 342 संकल्प लिए थे, लेकिन एक भी संकल्प पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा था कि मैं गंगा को साफ करूंगा, काला धन वापस लाऊंगा, 2 करोड़ रोजगार दूंगा, लेकिन लोगों को क्या मिला, बाबाजी का ठुल्लू।”

    उन्होंने कहा कि मोदी ने झूठे वायदों से जनता को ठग लिया। उन्होंने लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा, “वादा तेरा वादा, वादे पर तेरे मारा गया, बंदा ये सीधा-साधा।”

    सिद्धू ने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करती है, लेकिन केवल चुनाव होने के समय उन्हें वोट लेने के लिए गरीबों की याद आती है। उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा, “याद है न, मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा, लेकिन अब उनके कारोबारी दोस्त खा भी रहे हैं और बांधकर अपने साथ विदेश भी ले जा रहे हैं।”

    उन्होंने कहा, “क्या हमें तब मंदिर-मस्जिद की बात करनी चाहिए, जब लोग भूखे हैं। पेट खाली है और लोगों से योगा कराया जा रहा है। जेब खाली है। बैंक अकाउंट खुलवाए जा रहे हैं। लोगों के पास खाने को कुछ नहीं है, लेकिन शौचालय खुलवाए जा रहे है। आदमी खाएगा नहीं तो शौचालय में क्यों जाएगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *