Thu. Jan 23rd, 2025
    navjot_singh_sidhu_

    कांग्रेस नेता व पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बिहार के कटिहार में एक रैली में भाषण देने के बाद एक बार फिर से विवादे में घिर गए हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन पर आचार सहिंता का उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कर लिया हैं।

    कटिहार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा भाजपा विभाजन का अभियान चला रही हैं और मुसलमानों को उनके वोट बांटने के खिलाफ सावधान किया।

    सिद्धू ने कहा , मैं आपको चेतावनी देने आया हूं मुस्लिम भाईयों, ये बांट रहे हैं आपको, ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लेकर आ रहे हैं, एक नई पार्टी खड़ी कर आप लोगों का वोट बांट के जीतना चाहते हैं। अगर तुम लोग इकट्ठा हुए, एक जुट होकर वोट ड़ाला तो मोदी हार जाएगा।

    इस पर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रतिद्वंद्वी पार्टी के डीएनए में ही लोगों को बांटना हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग के पास जाकर सिद्धू पर लोगों को भड़काने पर कार्यवाई की मांग की।

    इस पर एक पत्रकार वर्ता में केंद्रीय मंत्री रवी शंकर प्रसाद ने कहा यह कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा हैं बांटना। इस पार्टी में यह कुछ नया नही हैं।

    भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हम कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं। उनकी टिप्पणियां कांग्रेस की अल्पसंख्यक तृष्टिकरण की नीति और पार्टी की हार की चिंता का परिणाम हैं। उन्होंने कहा एक तरफ मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही हैं दूसरी तरफ कांग्रेस के पास विभाजनकारी नीति के अलावा कुछ भी नही हैं। उन्होंने कहा हम चुनाव आयोग के आग्रह करेंगे उनके बयानों के खिलाफ संज्ञान ले और कार्यवाई करे

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *