प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित फ़िल्म का पहला लुक सामने आ गया है जिसमें विवेक ओबेराय कुर्ता-पायजामा पहने और चश्मा लगाए बिल्कुल मोदी जी की तरह ही लग रहे हैं।
फ़िल्म के पोस्टर को महाराष्ट्र के मुख्यमंन्त्री देवेन्द्र फड़नवीस द्वारा कुल 23 भाषाओं में लांच किया गया है।
अभिनेता विवेक ओबेराय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मुख्य भूमिका मिल गई है। फ़िल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं तथा फ़िल्म का नाम रखा गया है ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ फ़िल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी।
निर्देशक ओमंग कुमार बायोग्राफिकल फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फ़िल्में सरबजीत, मैरी कॉम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।
फ़िल्म का पहला पोस्टर 7 जनवरी को लांच कर दिया गया है जाएगा। तरण आदर्श ने ट्वीट करके कहा है कि, “यह आधिकारिक है। विवेक ओबेराई नरेंद्र मोदी की बायोपिक में काम करेंगे।
Vivek Anand Oberoi [Vivek Oberoi] to star in Narendra Modi biopic, titled #PMNarendraModi… The first look poster was launched in 23 languages by Maharashtra CM Devendra Fadnavis… Directed by Omung Kumar… Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh. pic.twitter.com/K0HdjhFVtj
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
फ़िल्म को संदीप एस सिंह द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फ़िल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फाड़नवीस के द्वारा उद्घाटित किया गया है।
खबर यह है कि फ़िल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर, फ़िल्म के पोस्टर उद्घाटन का आईडिया लेकर सीएम के पास गए और सीएम मान गए। यह समारोह दक्षिण मुंबई में गरवारे क्लब हाउस में रखा गया था।
विवेक ओबेराय को अच्छा अभिनेता नहीं माना जाता है इसलिए मोदी जी जैसी बड़ी हस्ती की जीवनी पर आधारित फ़िल्म इन्हें मिल जाने से लोग निराश है। अब देखना यह है कि विवेक ओबेराय लोगों की बातों को गलत साबित करके अपने अभिनय का दम दिखा पाएंगे या फिर यह फ़िल्म भी उनके करियर की एक और फ्लॉप फ़िल्मों में से होगी।
Terrific actor @vivekoberoi to star in Biopic of our Dynamic Prime Minister Shri @narendramodi . #PmNarendraModi
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 4, 2019
यह भी पढ़ें: सिम्बा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 190.64 करोड़ की कमाई के साथ सिम्बा शामिल हुई इस साल की सबसे बड़ी तीन फ़िल्मों में