Thu. Jan 23rd, 2025
    नच बलिये 9: विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच शूटिंग के दौरान हुई बहस

    टीवी रियलिटी शो ‘नच बलिये 9‘ के मेकर्स ने शो को और मसालेदार बनाने के लिए कांसेप्ट में वर्तमान जोड़ियों के साथ साथ पूर्व जोड़ियों को भी लाने का फैसला तो कर लिया लेकिन ये उनके लिए इतना भी आसान नहीं हो पा रहा है। शो से पहले दो रिलीज़  प्रोमो में उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा और विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली नज़र आ रहे हैं।

    कुछ दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि उर्वशी और अनुज भले ही साथ में टीम बनाकर ट्राफी जीतने के लिए ये साथ लड़ रहे हो लेकिन शूटिंग के दौरान इनमे बातचीत बिलकुल बंद थी। दोनों शूट खत्म होते ही अलग अलग दिशा में जाकर बैठ जाते और एक-दूसरे की तरफ देखते भी नहीं। और ऐसा भी अब विशाल और मधुरिमा के मामले में सुनने को आया है।

    Image result for Madhurima Tuli and Vishal Aditya Singh

    पिंकविला के अनुसार, दोनों के बीच नाराजगी अब भी स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है और पहले एपिसोड के शूट के दौरान से ही, दोनों के बीच मतभेद पल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, शूटिंग के दौरान दोनों की बहस हो गयी और बात इस हद तक बढ़ गयी कि मधुरिमा ने विशाल को गाली तक दे दी। इनकी लड़ाई के बाद, सेट पर बहुत ड्रामा हुआ।

    शो का निर्माण सलमान खान कर रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि वह कैसे इन रोज रोज के झगड़े को सुलझाते हैं। हाल ही शो का तीसरा प्रोमो भी रिलीज़ हुआ है जिसमे टीवी की दो शीर्ष अभिनेत्रियों को दिखाया गया है। नागिन 3 फेम अनीता हसनंदानी और कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या इस छोटे से क्लिप में अपने अपने पार्टनर के साथ थिरकती हुई नज़र आ रही हैं।

    जबकि अनीता अपने पति रोहित रेड्डी के साथ शो में हिस्सा लेंगी, श्रद्धा अपने पूर्व प्रेमी आलम मक्कड़ के साथ नज़र आएँगी। इनके अलावा, शो में शांतनु महेश्वरी-नित्यामी शिर्के, प्रिंस नरूला-युविका चौधरी जैसी जोड़ियाँ भी दिखाई देंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *