Thu. Dec 19th, 2024
    नच बलिये: जानिए कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में जो शो के बाद बिछड़ गए

    बहुत जल्द डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिये 9‘ टीवी पर दस्तक देने वाला है। सलमान खान द्वारा निर्मित शो में इस बार वर्तमान जोड़ियों के साथ साथ पूर्व जोड़ियां भी नज़र आएंगे। पूर्व जोड़ियों के आने से शो काफी रोमांचक और मनोरंजक हो जाएगा इसलिए इसके प्रसारित होने से पहले हम आपको कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताते हैं जो शो के बाद अलग हो गयी-

    करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल 

    Related image

    दोनों की मुलाकात शो ‘बिग बॉस 8’ के घर में हुई जहाँ दोनों रोमांटिक रिश्ते में आये। ‘नच बलिये 7’ में तो उपेन ने अपने घुटने पर बैठकर करिश्मा को सबके सामने प्रोपोज़ भी किया था लेकिन कुछ महीने बाद 2016 में दोनों का ब्रेक-अप हो गया।

    रिद्धि डोगरा-राकेश बापत 

    Image result for Ridhi Dogra Raqesh Bapat Nach Baliye

    दोनों शो ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ में करीब आये और 2011 में शादी कर ली। दोनों शो ‘नच बलिये 6’ में एक प्रीफेक्ट जोड़ी की तरह थे लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों ने अपनी 8 साल की शादी को खत्म करते हुए तलाक की घोषणा की।

    मृणाल ठाकुर-शरद चंद्र त्रिपाठी 

    Related image

    जब दोनों ‘नच बलिये 7’ में नज़र आये थे तो एक-दूसरे के प्यार में इतना मग्न थे कि दोनों अपने परिवारवालों के खिलाफ भी जाने के लिए तैयार थे। लेकिन शो खत्म होने के तुरंत बाद ही दोनों का ब्रेक-अप हो गया।

    श्वेता केसवानी-अलेक्स ओ नील 

    shweta-alex

    दोनों ‘नच बलिये 3’ में नज़र आये थे लेकिन दोनों ने 2011 में तलाक ले लिया। दोनों ने 2008 में चार बार शादी की थी। एक बार अदालत में, बुद्धिस्ट तरीके से, हिन्दू और ईसाई रीती-रिवाज़ो से। श्वेता अब केन एंडीनो से शादीशुदा है और दोनों का एक बेटा भी है।

    ब्रूना अब्दुल्लाह-ओमार हेरर 

    Image result for Bruna Abdullah Omar Herror Nach Baliye

    ब्राज़ीलियाई अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड ओमार के साथ ‘नच बलिये 6’ में भाग लिया था। लेकिन शो के बाद दोनों का ब्रेक-अप हो गया और ब्रूना इन दिनों अल्लन फ्रासर को डेट कर रही हैं जिनके बच्चे से वह वर्तमान में गर्भवती हैं।

    दीपशिखा नागपाल-केशव अरोड़ा 

    Image result for Deepshikha Nagpal and Keshav Arora

    2012 में शादी करने वाले जोड़े ने ‘नच बलिये 5’ में हिस्सा लिया था। इसके बाद, दीपशिखा ने केशव के खिलाफ उन्हें और उनके बच्चो को मारने की कोशिश करने के लिए शिकायत कराई। फिर दोनों कुछ वक़्त के लिए अलग हुए लेकिन कुछ महीनो बाद फिर साथ आ गए। हालांकि, फ़िलहाल दोनों अलग अलग अपनी ज़िन्दगी बिता रहे हैं।

    करण वी ग्रोवर-कविता कौशिक 

    Related image

    दोनों ने ‘नच बलिये 3’ में हिस्सा लिया था लेकिन शो के तुरंत बाद ही दोनों अलग हो गए। फ़िलहाल कविता रोनित बिस्वास के साथ अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी बिता रही हैं।

    शालीन भनोट-दलजीत कौर 

    Image result for Shaleen Bhanot and Daljeet Kaur

    दोनों के तलाक के बारे में फ़िलहाल सब जानते हैं लेकिन ऐसा भी वक़्त था जब दोनों सभी को कपल गोल्स दिया करते थे। दोनों ने ‘नच बलिये 4’ में हिस्सा लिया था जिसके वे विजेता भी बने। जब दलजीत ने शालीन के खिलाफ घरेलु हिंसा का आरोप लगाया तो फैंस को बड़ा झटका लगा था। दोनों का 2015 में तलाक हो गया।

    दीपेश शर्मा-सना सईद 

    Image result for Sana Saeed and Deepesh Sharma

    कुछ कुछ होता है फेम सना ने अपने बॉयफ्रेंड दीपेश के साथ शो में हिस्सा लिया था जहाँ दोनों की क्यूट केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। हालांकि, शो के बाद दोनों का ब्रेक-अप हो गया।

    अमित साध-नीरू बाजवा 

    Image result for Amit Sadh Neeru Bajwa

    बॉलीवुड अभिनेता और पंजाबी अभिनेत्री ने 8 साल एक-दूसरे को डेट किया था और ‘नच बलिये’ के पहले सीजन में नज़र आये थे। लेकिन जब अमित ‘बिग बॉस’ के घर में थे तब नीरू ने उनसे ब्रेक-अप कर लिया।

    हनीफ हिलाल-पूजा बेदी 

    Image result for Pooja Bedi and and Hanif Hilal

    दोनों का ब्रेक तब हुआ जब दोनों ‘नच बलिये 3’ में प्रतियोगी थे। दोनों शो ‘झलक दिखला जा’ में एक-दूसरे को डेट करने लगे थे हालांकि, ‘नच बलिये’ के बीच में ही दोनों अलग हो गए।

    गौरव चोपड़ा-नारायणी शास्त्री 
    Related image
    दोनों ने ‘नच बलिये 2’ में भाग लिया था लेकिन शो के बीच में ही इन दोनों का भी ब्रेक-अप हो गया।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *