Wed. Jan 22nd, 2025
    नच बलिए 9: मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह ने कहा शो को अलविदा

    जबसे ‘नच बलिए 9‘ शुरू हुआ है, तबसे मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी मुख्य आक्रषण बनी हुई है और इसका मुख्य कारण है दोनों के बीच का मतभेद। वे दोनों पूर्व जोड़ी है और इसलिए अक्सर सेट पर दोनों को लड़ते और झगड़ते देखा गया है। इतना ही नहीं, शो शुरू होने से पहले ही ऐसी खबरें आने लगी थी कि विशाल ने अभिनेत्री को गाली दी है और फिर अभिनेत्री ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

    लेकिन लगता है कि दर्शक उनके रोज़ रोज़ के ड्रामे से उब गए हैं और इसलिए पिछले वीकेंड की तरह, इस वीकेंड भी दोनों बॉटम टू में आ जायेंगे। पिछले बार उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से, अन्य पूर्व जोड़ी उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा को शो से बाहर कर दिया था। अपने एलिमिनेशन पर उर्वशी ने कहा था कि शो जोड़ियो के बीच पक्षपात करता है। हालांकि, मधुरिमा ने बाद में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह चीजों पर ओवररियेक्ट कर रही हैं।

    https://www.instagram.com/p/B1QrSGLA_P1/?utm_source=ig_web_copy_link

    और उसके अगले ही हफ्ते यानि आगामी सप्ताह मधुरिमा और विशाल की जोड़ी शो को अलविदा कह देगी। इससे पहले कीथ सेक्वेरा-रोशल राव, विन्दु दारा सिंह-दीना उमरोवा, बबिता फोगाट-विवेक सुहाग और उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा शो से बाहर हो चुके हैं।

    और इस हफ्ते ‘कबीर सिंह’ की जोड़ी मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह भी बाहर हो जायेंगे। उन्होंने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन दिया है और उनके एलिमिनेट होने से, शो में कम्पटीशन और भी बढ़ जाएगा। शो में अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के, फैज़ल खान-मुस्कान कटारिया, प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, सौरभ राज जैन-रिद्धिमा जैन और अली गोनी-नतासा स्टेनकोविक बचे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *