Thu. Dec 19th, 2024
    ध्वनि भानुशाली के गीत 'वास्ते' को चार महीने में मिले 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज

    गायिका ध्वनि भानुशाली का ये वर्ष काफी अद्भुत रहा था जिसमें फिल्म ‘साहो’ से अपने पार्टी नंबर ‘साइको सैयां’ से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। प्रतिभाशाली गायिका के पास जश्न मनाने का एक और कारण है। उन्होंने नवीनतम सिंगल ‘वास्ते’ जो इस साल अप्रैल में रिलीज़ हुआ था, उसे यूट्यूब पर मात्र चार महीने में 500 मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है।

    अपने इस बड़ी उपलब्धि से खुश, ध्वनि ने कहा-“मैं अभी भी इस बात को पचा नहीं पा रही हूँ कि ‘वास्ते’ इतना बड़ा हिट हो चूका है। मैं केवल बहुत अभिभूत हूँ कि प्रशंसक गीत को पसंद कर रहे हैं और हमारे प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। मैं राधिका मैम, विनय सर और तनिष्क बागची को स्क्रीन पर प्यार के जादू को बुनने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ।”

    https://www.instagram.com/p/B1nsYegD1ts/?utm_source=ig_web_copy_link

    दुनिया के नंबर 1 यूट्यूब चैनल- टी-सीरीज पर रिलीज़ हुए गीत का निर्देशन विनय सप्रू और राधिका राव ने किया है। जबकि इसके बोल अराफात मेहमूद ने लिखे हैं, मशहूर संगीतकार तनिष्क बागची ने इसको संगीत दिया है जिन्होंने ध्वनि के पिछले गीत ‘लेजा रे’ और ‘दिलबर’ को संगीत दिया है।

    इस दौरान, उनके करियर की बात की जाये तो संगीत के जूनून ने उन्हें एक यूट्यूब चैनल बनाने के लिए प्रेरित किया जो उनके करियर का नया मोड़ साबित हुआ। फिर उन्हें फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ (2018) में गीत ‘इश्तेहार’ गाने का मौका मिला। फिर उसके बाद उन्हें लोकप्रियता मिली मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा के गीत ‘इशारे तेरे’ से जिसमे उन्होंने अभिनय भी किया था।

    https://www.instagram.com/p/B0afiSeDuGo/?utm_source=ig_web_copy_link

    उसके बाद उन्होंने कई गीत गाये जिसमे कुछ उनके सिंगल जैसे ‘लेजा रे’, ‘मैं तेरी हूँ’ और ‘वास्ते’ है, वही बॉलीवुड में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से ‘दिलबर’, ‘लुका छुपी’ से ‘दुनिया’, ‘साहो’ से ‘साइको सैयां’, ‘बटला हाउस’ से ‘रुला दिया’ और ‘खानदानी शफाखाना’ से ‘कोका’।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *