Wed. Jan 22nd, 2025
    महेंद्र सिंह धोनी

    भारत और श्रीलंका के मध्य खेली गई एकदिवसिय और टी-20 श्रृंखला में भारतीय कप्तान विराट कोहली की अनुपस्तिथि में कार्येकारी कप्तान बनाए गए उपकप्तान रोहित शर्मा का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर काफी समय से उठ रहे प्रश्नो को लेकर हाल ही में एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि “उनपर जो सवाल उठ रहे हैं, इस बात से मैं हैरान हूं, दरअसल, आप अगर उनका हालिया प्रदर्शन देखते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बातें भी होनी चाहिए, हां वह 2019 विश्व कप टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं यह अलग बात है, परन्तु यह हमें नहीं भूलना चाहिए कि उनकी हालिया फॉर्म शानदार है।”

    आपको बता दें कुछ समय पहले ही इसी बात का जिक्र करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल का भी बयान आया था कि “मैं नहीं जनता कि आप किस फार्म की बात कर रहे हो, लेकिन हां हर बार जब भी मैं टीवी खोलता हूं या उनके साथ ड्रेसिंग रूम में या फिर उनके साथ खेलता हूं तो वह हमेशा ही रन बनाते है, इससे ज्यादा कोई क्या फॉर्म दर्शा सकता है।”

    और सिर्फ बल्लेबाज़ या कप्तान ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि “हम बेवकूफ नहीं हैं, मैं पिछले 30-40 साल से क्रिकेट का खेल देख रहा हूँ और विराट को भी अब भारतीय टीम में एक दशक हो गया है, हमें पता है कि इतनी उम्र में भी धोनी 25-26 साल के खिलाड़ियों पर निसंदेह भारी है, जो लोग आलोचना कर रहे हैं, वह भूल गए हैं कि उन्होंने भी क्रिकेट खेला है और वह भी उम्र के इस दौर से गुजरे है”। दरअसल, धोनी का विकल्प खोजना सरल नहीं है, “वह भारत में ही नहीं, दुनिया में भी सर्वश्रेष्ठ में है, उसके पास ऐसे गुण हैं जो बाजार में नहीं बिकते हैं, यह आपको कहीं और नजर नहीं आएंगे”।