भारत और श्रीलंका के मध्य चल रही टी-20 श्रृंखला का पहला मैच कटक के बारबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां भारतीय टीम ने मेहमान टीम पर 93 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में काफी कुछ देखने को मिला लेकिन मैच का मुख्य आकर्षण रहा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरना और अपने पुराने स्वाभाव अनुसार एक बार फिर खेल का समां बांध देना।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि “वनडे में उन्हें बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने इस मैच में बताया है कि क्लास स्थिर होती है, हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं और नंबर-4 उनके लिए बिलकुल सही स्थान है, उन्होंने कई मैच खेले और जिताएं हैं, इसलिए इस प्रारूप में आगे जाने के लिए हमें लगता है कि उनके लिए यह स्थान सही है”।
आपको बता दें महेंद्र सिंह धोनी की टीम में खेलने के स्थान को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी और उसको देखते हुए विराट कोहली की जगह कार्येकारी कप्तान बने रोहित शर्मा उन्हें पहले टी-20 नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने भेजा, जिसके बाद तो शायद अब सभी चर्चा का विषय ही खत्म हो गया है। धोनी ने शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए मात्र 22 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 चौके और एक चक्का भी शामिल है।