अनुपम खेर की फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” लगातार सुर्खियाँ बटोर रही है। पहले कांग्रेस ने ट्रेलर का कड़ा विरोध कर इसे भाजपा का पार्टी के खिलाफ प्रचार-प्रसार बताया था। और अब तो हद ही हो गयी। अनुभवी अभिनेता जो इस बायोपिक में, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने हाल ही में ट्विटर के जरिये अपनी परेशानी साझा की है।
अपने ट्वीट में उन्होंने शिकायत की है कि एक फैन पेज के अनुसार, उनकी फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब के पहले परिणाम से हटा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पहला तो छोड़ दीजिये, ये ट्रेलर 50वे स्थान पर भी नज़र नहीं आ रहा।
उन्होंने लिखा-“डियर यूट्यूब!!! मुझे संदेश और कॉल मिल रहे हैं कि हमारे देश के कुछ हिस्सों में अगर आप ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर टाइप करते हैं, तो यह या तो दिखाई नहीं दे रहा है या 50 वें स्थान पर है। हम कल तक पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहे थे। कृपया सहायता कीजिए।”
Dear @YouTube!!! I am getting messages & calls that in parts of our country if you type, trailer of #TheAccidentalPrimeMinister, it is either not appearing or at 50th position. We were trending at No.1 yday. Please help. #HappyNewYear. #37millionviews 😊https://t.co/TUu4AtaRzk pic.twitter.com/KhoZJuxmmu
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
और जब हमने यूट्यूब पर ट्रेलर सर्च किया तो पता चला कि वाकई ट्रेलर पहले परिणाम से गायब है। मंगलवार की सुबह तक, ट्रेलर आसानी से देखा जा सकता था मगर उसके बाद वे गायब हो गया।
ऐसा करने पर ऐसी खबरें बन रही है कि इस ट्रेलर को इसलिए हटाया गया क्योंकि ये फिल्म 2019 के आम चुनाव से कुछ ही वक़्त पहले ही रिलीज़ होने वाली थी और इस फिल्म को कांग्रेस विरोधी दुष्प्रचार को बढ़ावा देने के लिए तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है।
इस घटना के बाद तो मानो ट्विटर पर सुनामी ही आ गयी हो। कई लोगों ने यूट्यूब के परिणाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। अब इंतज़ार है तो यूट्यूब की प्रतिक्रिया का जो अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुई है।
https://twitter.com/SueingMachine/status/1080078276461244417
जिनको अपने 60 वर्ष के काम पर
गुमान था, उनमें 120 मिनट की
फिल्म का खौफ कैसे है कोई बताएगा??
"Accidental Prime Minister"
का ट्रेलर देख कर एक बात समझ आ गई
हमने जैसे तैसे 10 वर्ष "Accidental
Prime Minister" को तो झेल लिया
पर मेंटल हमसे ना झेला जाएगा..!!🙏🏻 pic.twitter.com/CrtkWgKzbL— 🇮🇳Deepika Chaturvedi🇮🇳(मोदी का परिवार) (@DeepsUnique3434) January 1, 2019
Yes.. to see trailer you need to add PEN then you can see original trailer. seems something wrong #YoutubeHidingTAPM
— Dilip Rai 🇮🇳 (@dilipjrai) January 1, 2019
True @YouTube is not show the trailer for the movie Accidental Prime Minister.. from next day after trailer release it's hidden. Even after scrolling down for long the movie trailer is not there on the YouTube channel pic.twitter.com/s9fdZVia9y
— Patishapta (@patishapta) January 1, 2019
https://twitter.com/JKKumawat8/status/1080123271813554176