Sun. Nov 17th, 2024
    हामिद अंसारी

    देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देश के मुस्लिमों को लेकर असुरक्षा का माहौल बताया है। अंसारी के अनुसार देश में आये दिन असहनशीलता और गोरक्षा के नाम पर हिंसा हो रही है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कई नेता अल्पसंख्यक समुदाय (मुसलमानों) कि खिलाफ बयानबाजी भी करते नज़र आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का अपने कार्यकाल का आज आखिरी दिन है। उन्होंने लगातार दो कार्यकालों से देश के उपराष्ट्रपति की भूमिका निभाई है।

    हामिद अंसारी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इन सब घटनाओं पर अपनी चिंता जताई। इसके साथ ही अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान भी इस और खींचा। अंसारी ने कहा कि उन्होंने असहनशीलता का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों के सामने उठाया है। उन्होंने इसे ‘परेशान करने वाला विचार’ करार दिया कि नागरिकों की भारतीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

    हामिद अंसारी ने भीड़ द्वारा लोगों की हत्याएं होने पर भी सवाल उठाएं हैं। उन्होंने लोगों की भारतीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘भारतीय मूल्यों का बेहद कमजोर हो जाना है। सामान्य तौर पर कानून लागू करा पाने में विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों की योग्यता का चरमरा जाना है। इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात किसी नागरिक की भारतीयता पर सवाल उठाया जाना है।’

    तीन-तलाक़ पर भी उठाये सवाल

    हामिद अंसारी ने तीन-तलाक़ पर सरकार और अदालत के रवैये पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘पहली बात तो यह कि यह एक सामाजिक विचलन है, यह कोई धार्मिक जरूरत नहीं है। धार्मिक जरूरत बिल्कुल स्पष्ट है, इस बारे में कोई दो राय नहीं है। लेकिन पितृसत्ता, सामाजिक रीति-रिवाज इसमें घुसकर हालात को ऐसा बना चुके है जो अत्यंत अवांछित है।’

    इसके अलावा अंसारी ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि कश्मीर मुद्दा एक राजनीतिक समस्या है और इसका समाधान भी राजनीतिक तौर पर ही होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।