Sun. Jan 12th, 2025
    Drashti Dhami biography in hindi

    ‘दृष्टि धामी’, हिंदी टीवी सीरियल की एक अच्छी बेटी, बहु, पत्नी का किरदार अभिनय करनी वाली अभिनेता है। दृष्टि को टीवी सीरियल की दुनिया में पहचान तब मिलने लगी थी जब उन्होंने सीरियल ‘गीत – हुई सबसे पराई’ में ‘गीत’ का किरदार अभिनय किया था। उसके बाद लोगो ने दृष्टि के ‘मधुबाला’ के किरदार के लिए बहुत तारीफें की थी। चैनल कलर्स टीवी का सीरियल ‘मधुबाला – एक इश्क एक जूनून’ में उनकी और ‘विवियन डिसेना’ की जोड़ी को लोगो ने बहुत पसंद किया था। ‘मधुबाला – एक इश्क एक जूनून’ ड्रामा और रोमांस सीरियल था।

    फिलहाल दृष्टि धामी कलर्स टीवी चैनल के सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’ में ‘नंदिनी’ के किरदार के लिए जानी जा रही है। अभिनय के साथ साथ द्रष्टि ने डांस रियलिटी शो में भी भाग लिया था। 2013 में दृष्टि धामी ने कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान के साथ कलर्स टीवी का डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’ जीता था। दृष्टि ने अपने नाम को भारतीय टेलीविजन की सबसे लोगप्रिय एक्ट्रेसस की लिस्ट में दर्ज किया है।

    दृष्टि धामी का प्रारंभिक जीवन

    दृष्टि धामी का जन्म 10 जनवरी 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। दृष्टि गुजराती परिवार से तालुक रखती हैं। दृष्टि धामी ने अपनी पढ़ाई मुंबई में ही पूरी की है। उन्होंने ‘मैरी इमैकुलेट गर्लज़ हाई स्कूल’ से अपने स्कूल की पढाई की थी और ‘मीठीबाई कॉलेज’ से ‘सोशियोलॉजी’ की डिग्री हासिल की थी। मॉडलिंग में आने से पहले, दृष्टि डांस टीचर थी। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की वो थोड़े ‘रूढ़िवादी’ परिवार से हैं, जिनके ख्याल आज कल के लोगो के ख्याल के मुताबित थोड़े से पुराने हैं।

    दृष्टि अपने माँ पापा और भाई के साथ मुंबई में ही रहती थी। अपनी शादी के बाद भी वो फिलहाल मुंबई में ही सेटल हैं। दृष्टि धामी ने 2015 में मुंबई के बिज़नसमैन ‘नीरज खेमका’ के साथ शादी की थी। दोनों की निजी ज़िंदगी में अभी तक सब कुछ अच्छा चल रहा है और उम्मीद है आगे भी सब अच्छा ही होगा। दृष्टि को एक्टिंग से भी पहले डांस करना बहुत पसंद है। बचपन से ही दृष्टि डांस में काफी रुचि रखती आई थी। कई समय तक दृष्टि ने डांस टीचर बनके बच्चो को खूब नचाया है।

    दृष्टि धामी का व्यवसायिक जीवन

    दृष्टि धामी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले प्रिंट और टेलीविज़न के एड्स के साथ मॉडलिंग करके कैमरा के सामने आना शुरू किया था। दृष्टि ने अपना पहला अभिनय हिंदी गाने ‘सइयां दिल में आना रे’ से शुरू किया था।  बाद में उन्होंने कई और गाने जैसे ‘हमको आज कल है’, ‘तेरी मेरी नज़र की डोरी’ और एक पंजाबी गाने की वीडियो “नचले सोनियो तू” में भी अभिनय किया था। एड्स की बात की जाए तो दृष्टि धामी ने ‘कोलगेट’, ‘लायन हनी’, ‘वासन आई केयर’, ‘आर के एस ग्रैंड’ (शॉपिंग मॉल), ‘अमूल’, ‘वी आई पी बैग’, ‘रिलायंस मोबाइल’ और ‘ज्वैलरी’ जैसे बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया है।

    drashti dhami

    दृष्टि धामी ने 2007 में हिंदी टेलीविज़न चैनल स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए’ में ‘डॉ. मुसकान’ के किरदार को अभिनय था, और वही से अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी। चैनल स्टार वन के सीरियल ‘गीत – हुई सबसे पराई’ में ‘गीत’ के किरदार को अभिनय करने के बाद दृष्टि धामी ने जनता से लोगप्रियता पानी शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने 2012 से 2014 तक कलर्स टीवी के सीरियल ‘मधुबाला – एक इश्क एक जूनून’ में विवियन डिसेना के साथ लीड किरदार निभाया था। दृष्टि धामी ने कोरियोग्राफर ‘सलमान यूसुफ खान’ के साथ डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’ को भी जीता था।

    इस शो के दौरान दृष्टि को उनके डांस परफॉरमेंस के लिए फिल्म मेकर ‘करन जौहर’ ने काफी तारीफ की थी। उन्होंने दृष्टि की तुलना फिल्म अभिनेत्री ‘जीनत अमान’ से की थी। करण जौहर ने तो यह भी कह दिया था की द्रष्टि ने ‘करीना कपूर’ की फिल्म ‘हीरोइन’ के गाने ‘हलकट जवानी’ में खुद करीना से भी बेहतर डांस किया है। 2014 में कम समय के लिए ही सही, द्रष्टि धामी ने ‘झलक दिखला जा 7’ को होस्ट भी किया था। 2015 में आए, ज़ी टीवी के सीरियल ‘एक था राजा एक थी रानी’ में द्रष्टि ने ‘रानी गायत्री’ और ‘सावित्री’ दोनों का किरदार अभिनय किया था। अगले ही साल, द्रष्टि ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया था।

    2016 में दृष्टि ने एक वेब सीरीज में भी काम किया था जिसका नाम ‘आई डोंट वॉच टीवी’ था। यह एक कॉमेडी वेब सीरीज था। नवंबर 2016 में दृष्टि धामी ने स्टार प्लस पर आने वाले ‘एकता कपूर’ के सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में ‘नैना बत्रा’ का किरदार निभाना शुरू किया था। इस सीरियल में दृष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी की जोड़ी थी। जून 2017 में ही इस सीरियल को टीवी पर दर्शाना बंद कर दिया गया था। हिंदी टेलीविज़न में दृष्टि के ज़्यादा तर किरदारो को रोमांस-थीम वाले सीरियल में ही दर्शाया गया है।

    जून से अक्टूबर 2018 तक दृष्टि धामी ने चैनल कलर्स टीवी पर दर्शाए जाने वाले सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’ में ‘नंदिनी’ का किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल घरेलू हिंसा पर आधारित था। नंदनी का किरदार इस सीरियल में एक पीड़ित के रूप में दिखाया गया था। ‘गीत – हुई सबसे पराई’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’ दोनों ही सीरियल में दृष्टि के ऑन – स्क्रीन पति ‘अभिनव शुक्ला’ ही बने थे।

    drashti dhami

    सीरियल में अभिनय करने के आलावा, दृष्टि धामी ने कई सारे और कामो में भी अपनी रूचि दर्शाई है। इमेजिन टीवी के रियलिटी शो ‘बिग मनी: छोटा परदा बड़ा गेम’ में भाग लिया था। दृष्टि ने डांस रियलिटी शो ‘नचले वे वीद सरोज खान’ में भी भाग लिया था। 2011 में उन्होंने सीरियल ‘सजन रे झूट मत बोलो’ में भी अपनी डांस परफॉरमेंस से सबका दिल जीता था।

    मार्च 2013 में ‘नच बलिए 5’ में दृष्टि ने अपने भाई ‘जयशील धामी’ और अपनी भाभी ‘सुहासी धामी’ का साथ देने के लिए शो में परफॉरमेंस दिया था। इतना ही नहीं, दृष्टि धामी को कलर्स टीवी के शो ‘मिशन सपने’ में देखा गया था और बाद में सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में थोड़े समय तक लोगो को हसाते हुए भी देखा गया था। 2015 में दृष्टि ने एक और डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 8’ में ‘गेस्ट कंटेस्टेंट’ के तौर पर भाग लिया था।

    दृष्टि ने अपने शानदार अभिनय की बदौलत कई सारे पदों को हासिल किया है। ‘रेडीफ’ की ‘टेलिविज़न की टॉप 10 अभिनेत्रियों’ की लिस्ट में दृष्टि धामी को दूसरे रैंक पर शामिल किया गया था। दृष्टि धामी रेडिफ द्वारा इंडियन टेलीविजन की सबसे स्टाइलिश ऑन-स्क्रीन अभिनेत्री की लिस्ट में 9 नंबर पर शामिल है। यूके के समाचार पेपर ‘ईस्टर्न आई’ ने उन्हें अपनी ’50 मोस्ट सेक्सी एशियाई महिला’ की लिस्ट में भी शामिल किया है।

    2012 में ईस्टर्न आई ने उन्हें फिर एक बार 12 नंबर पर शामिल किया था। उसके बाद दृष्टि धामी ने ईस्टर्न आई’ में 2013 में तीसरे रैंक, 2014 में दूसरा रैंक, 2015 में तीसरा रैंक, 2016 में चौथा रैंक, 2017 में छठा रैंक, 2018 में बाहरवें रैंक पर खुद को बनाए रखा था। 2016 में, धामी को ‘एफएचएम इंडिया’ की ओर से ‘सेक्सिएस्ट वुमन’ की लिस्ट में भी शामिल किया गया था।

    दृष्टि धामी द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2007-2009, स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए’ में ‘डॉ. मुस्कान चड्डा का किरदार।
    • 2010, इमेजिन टीवी के शो ‘बिग मनी: छोटा परदा बड़ा गेम’ में  ‘गेस्ट कंटेस्टेंट’ के रूप में भाग लिया था।
    • 2010, इमेजिन टीवी के शो ‘नचले में विद सरोज खान’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2010 – 2011, स्टार वन के सीरियल ‘गीत- हुई सबसे पराई’ में ‘गीत हांडा’ का किरदार।
    • 2012-2014 कलर्स टीवी के सीरियल ‘मधुबाला – एक इश्क एक जूनून’ में ‘मधुबाला ऋषभ कुंद्रा’ और ‘शमशेर मलिक’ का किरदार।
    • 2013, स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 5’ में अतिथि के रूप में डांस परफॉर्म किया था।
    • 2013, कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लेकर विजयता हासिल की थी।
    • 2014, कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कुछ समय के लिए काम किया था।
    • 2014, कलर्स टीवी के शो ‘मिशन सपेन’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2014, कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ में रणवीर शौरी के साथ इस शो को होस्ट किया था।
    • 2014-2015, कलर्स टीवी के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ में मुंबई वॉरियर्स के टीम की प्लेयर बन मैच खेली थी।
    • 2015 – 2016, ज़ी टीवी के सीरियल ‘एक था राजा एक थी रानी’ में ‘रानी गायत्री देवी’ और ‘सावित्री’ का किरदार।
    • 2016–2017, स्टार प्लस के सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में ‘नैना खुराना’ का किरदार।
    • 2018, कलर्स टीवी के सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’ में ‘नंदिनी मल्होत्रा’ और ‘​​शक्ति अरोड़ा’ का किरदार।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2011, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘गीत- हुई सबसे पराई’ के लिए ‘मोस्ट सेलेब्रिटी जोड़ी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘मधुबाला – एक इश्क एक जूनून’ के लिए ‘बेस्ट जोड़ी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘स्टार गिल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘मधुबाला – एक इश्क एक जूनून’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘मधुबाला – एक इश्क एक जूनून’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस (क्रीटिक्स)’ का अवार्ड मिला था।

    दृष्टि धामी का निजी जीवन

    दृष्टि धामी उन एक्ट्रेसस में आती हैं जो कभी बेवजह की खबरों का हिस्सा नहीं बनी है। दृष्टि ने कभी अपनी ज़िंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा है क्युकी वो मेहनत करने में विश्वास रखने वालो में से हैं। उनका मानना यह है की अच्छा और बुरा दोनों ही वक़्त लोगो की ज़िंदगी में आते हैं लेकिन अच्छे वक़्त पर खुदको धमड़ी समझना और बुरे वक़्त पर खुदको बेचारा समझना, दोनों की हमारी कमज़ोरी के निसान है।

    दृष्टि ने जब ज़ी टीवी के सीरियल ‘एक था राजा एक थी रानी’ को छोड़ा था, तब उनसे सवाल किया गया था, और उन्होंने इसके जवाब में कहा की उनके फैंस को उनका यह किरदार बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है इसलिए वो इस शो को छोड़ रही है, बाकी और कोई भी बात नहीं है।

    दृष्टि धामी को चॉकलेट्स का बहुत शौक है और वह हमेशा अपने बैग में चॉकलेट रखती हैं। दृष्टि को घूमना भी बहुत पसंद है और वो अक्सर अपने बिजी समय से थोड़ा वक़्त निकाल कर घूमने चली जाती है। दृष्टि को बॉलीवुड की फिल्म ‘सिंघम 2’ में एक किरदार के लिए ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने साफ़ मना कर दिया था।

    द्रष्टि को कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस से भी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर भाग लेने के लिए ऑफर आया था लेकिन द्रष्टि ने इसे भी इनकार कर दिया था। द्रष्टि संजय लीला भंसाली की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने कभी मौका मिले तो संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म में काम करने की बात भी कही थी।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *