भारत और श्रीलंका के मध्य चल रही टी-20 श्रृंखला का दूसरा मैच आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है, जहां श्रीलंका ने दूसरी बार लगातार टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया है। आपको बता दें भारत ने पिछले मैच कुट्टक में खेलते हुए 93 रनों के बड़े अंतर से जीता था और कुछ इसी तरह का करिश्मा वह आज फिर से दोहराना चाहेगी और सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
भारत की ओर से पिछले मैच वाली एकादश ही मैदान पर उतर रही है परन्तु श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए है, सदीरा और चतुरंगा आए है विश्वा और दासुन की जगह।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट।
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डी सिल्वा, सचित पाथिराना, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीर।
आपको बता दें इंदौर का यह मैदान भारतीय टीम के लिए बहुत ही शुभ रहा है भारत ने यहां अभी तक पांच वनडे और एक टेस्ट खेला है, जिसमें से उसे प्रत्येक मैच में जीत प्राप्त हुई है।
उम्मीद यही करते है कि भारतीय टीम अपना इंदौर के मैदान में विजयी अभियान जारी रख पाए और सीरीज जीतने में सफल हो सके।