भारत और दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम तो अफ्रीका पहुंच गई है लेकिन इसी बीच टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन बेहद नाराज़ हो गए है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के लिए फ्लाइट बदलते हुए दुबई एयरपोर्ट पर धवन के परिवार को उनके साथ फ्लाइट में साथ जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद शिखर बहुत ही नाराज़ हो गए लेकिन समय की तगाजी के कारण उन्हें अकेले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए निकलना पड़ा।
2/2.They are now at Dubai airport waiting for the documents to arrive. Why didn't @emirates notify about such a situation when we were boarding the plane from Mumbai? One of the emirates' employee was being rude for no reason at all.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 29, 2017
उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करके नाराज़गी जाहिर की और एमिरेट्स को आड़े हाथों लेते हुए खूब लताड़ा। उन्होंने कहा कि “अगर जन्म प्रमाण पत्र या अन्य किसी प्रकार के पत्र यदि आवश्यक थे तो मुंबई एयरपोर्ट पर ही क्यों नहीं बताया गया और एमिरेट्स के कर्मियों का व्यवहार भी अच्छा नहीं था”। आपको बता दें धवन के परिवार को कुछ आवश्यक पत्र न होने के कारण दक्षिण अफ्रीका जाने से रोक दिया गया है।