Fri. Mar 29th, 2024
    एशेज सीरीज

    आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान और दिगज्ज बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक के शानदार दोहरा (244*) शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 327 रनों का अकड़ा पार करते हुए 164 रनों की बढ़त बना ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी दूसरी पारी की शुरुवात करते हुए उपकप्तान वार्नर और कप्तान स्मिथ के बलबूते चौथे दिन खत्म होने तक 103/2 (43.5) का स्कोर खड़ा कर दिया है।

    दरअसल, चौथे दिन का खेल आरम्भ करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही इंग्लैंड की पारी को समेटते हुए अपनी दूसरी पारी की शुरुवात की और पहले विकेट के लिए कमरों बैंक्रॉफ्ट और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी ने 51 रन जोड़े, उसके बाद बैंक्राफ्ट क्रिस वोक्स की गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे और बल्लेबाज़ी करने आए उसमान खवाजा (11) भी ज्यादा देर तक विकेट पर ठीक न सके और जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टो को अपना कैच थमा बैठे। आपको बता दें इस समय कप्तान स्मिथ (25*) और डेविड वार्नर (40*) क्रीज़ पर नाबाद बने हुए है और ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 61 रन पीछे है।

    गौरतलब है कि इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से 3-0 से पिछड़ा हुआ है, पहले टेस्ट में स्मिथ के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकटों से जीत हासिल की। वहीं दूसरे एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम पर 120 रनों से जीत प्राप्त करने में कामयाब रही और अगर तीसरे टेस्ट की बात करें तो खेल एक तरफा ही रहा, मेजबान टीम ने खेलते हुए एक पारी और 41 रनों से टेस्ट जीता।