बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण के भारतीय नागरिक ना होने की खबरें कई दिनों से मीडिया में छाई हुई हैं। चूँकि उनका जन्म डेनमार्क में हुआ था इसलिए ऐसी अफवाहें थी कि उनके पास डेनिश पासपोर्ट है और आज मुंबई में होने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगी।
उनका यह पोस्ट उनकी नागरिकता को लेकर चल रहे कयासों के संदर्भ में था क्योंकि वह डेनमार्क के कोपेनहेगन में पैदा हुई थीं।
दीपिका ऑनलाइन जारी एक वीडियो में एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी नागरिकता पर एक सवाल पूछते दिख रही हैं।
उन्होंने कहा, “मेरे पास एक भारतीय पासपोर्ट है..आपको यह जानकारी कहां से मिली?”
जब उनसे पूछा गया कि आपका जन्म डेनमार्क में हुआ है, तब दीपिका ने कहा, “लेकिन मेरे पास फिर भी एक भारतीय पासपोर्ट है। इसमें ढेर सारी जटिलता है और मैं एक भारतीय हूं, एक गौरवान्वित भारतीय नागरिक।”
सोमवार को वोट डालने के लिए दीपिका जीन्स और एक लूज शर्ट में निकलीं। उनके पति अभिनेता रणवीर सिंह ने भी मतदान किया और अपनी स्याही लगी उंगली की एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया।
इससे पहले भी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, अभिनेत्री कह चुकी हैं कि उनके पास भारतीय पासपोर्ट हैं और वह गर्व महसूस करती हैं कि वो एक भारतीय नागरिक हैं।
फिल्मो की बात की जाये तो, अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन राज़ी फेम मेघना गुलज़ार कर रही हैं और इस फिल्म में उनके विपरीत विक्रांत मस्से भी अहम किरदार निभाते नज़र आयेंगे। फिल्म तेजाब हमले की पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िन्दगी पर आधारित है जिसमे दीपिका उनका किरदार निभाती दिखाई देंगी।
दीपिका ने कुछ दिनों पहले फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया था जिसमे प्रोस्थेटिक्स के कारण, उनका जला हुआ चहरा दिखाई दे रहा था। फिल्म की कहानी वाही है बस उनके किरदार का नाम बदल गया है। फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा।
फिल्म की टीम कुछ दिनों से दिल्ली में शूट कर रही थी जिसके कुछ विडियो और तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज़ होगी।