Mon. Dec 23rd, 2024

    बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ जिन्होंने टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी की है, उन्होंने रमदान के अवसर पर अपने फैंस को मुबारकबाद दी है। उन्होंने अपने पति के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे वह ‘आदाब’ करती दिखाई दे रही हैं।

    दीपिका ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा-“रमदान मुबारक।” शोएब ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। देखिये उनकी तस्वीर-

    shoaib-dipika

    दोनों दीपिका और शोएब सभी त्यौहार साथ में मनाते हैं और ये तस्वीर भी उसी की एक झलक है। जोड़े ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी और अपनी शादी की पहले सालगिरह पर दोनों अपने परिवार के साथ जश्न मनाने अलीबाग गए थे। इस जश्न में उनके परिवारवाले और उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे।

    dipika-shoaib

    बाद में दोनों छुट्टियां बिताने दुबई गए थे। उन्होंने ट्रिप की तसवीरें भी साझा की थी जिसे दर्शको द्वारा बहुत पसंद किया गया। जोड़े ने पहली सालगिरह के तौफे के रूप में एक लक्ज़री कार भी खरीदी थी। तस्वीर साझा करते हुए, शोएब ने सोशल मीडिया पर लिखा था-“एक सच्चे दिल के साथ कड़ी मेहनत करो और आपके सपने सच हो जाएँगे। यहाँ हम आपको अपने परिवार के नए सदस्य से मिला रहे हैं। हमारी पहली लक्जरी कार बीएमडब्ल्यू X4 । हमारे लिए हमारा पहला सालगिरह उपहार।”

    shoaib-dipika

    और केवल दीपिका और शोएब ने ही नहीं, अन्य सेलिब्रिटीज जैसे गौहर खान और आमना शरीफ ने अपने चाहनेवालो को रामदान की मुबारकबाद दी थी। देखिये तस्वीर-
    aamna shareef
    gauhar khan

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *