Mon. Dec 23rd, 2024

    टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की दयाबेन यानि दिशा वकानी भले ही शो में वापस ना लौटी हो, लेकिन वह अभी भी शो की यादो को संभाल कर रखती है। उन्होंने हाल ही में, अभिनेत्री नेहा मेहता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की है जो शो में अंजलि मेहता का किरदार निभाती हैं।

    अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ साथ कैप्शन में लिखा-“अंजलि के साथ दया।” उनकी ये तस्वीर को देखकर दयाबेन की याद आ गयी और फैंस फिर अटकलें लगाने लगे कि क्या वह शो में वापस आ रही हैं। देखिये उनकी तस्वीर-

    दया 2017 से शो से गायब हैं। अभिनेत्री ने गर्भावस्था के कारण ब्रेक लिया था और तबसे लेकर अबतक शो में वापस नहीं लौटी हैं। निर्माताओं ने उनका काफी इंतज़ार किया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर, उनकी जगह किसी और अभिनेत्री की तलाश शुरू हो गयी।

    शो के निर्माता असित मोदी ने बॉम्बे टाइम्स को बताया था-“मुझे एक नए दयाबेन की तलाश शुरू करनी होगी। कोई भी शो से बड़ा नहीं है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक नए चेहरे के साथ जाएगा, क्योंकि परिवार दयाबेन के बिना अधूरा है।”

    Disha-Vakani

    कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि शो ‘चिड़िया घर’ की अमित त्रिवेदी शो में दिशा की जगह लेने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था।

    उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया-“नहीं, मुझसे संपर्क नहीं किया गया है लेकिन मेरे दोस्त कहते रहते हैं कि मुझे किरदार ले लेना चाहिए और ये मुझपे जचेगा। मुझे किरदार का प्रस्ताव नहीं मिला है ना ही मेकर्स ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की।”

    Ami-Trivedi

    इस दौरान, असित ने खुलासा किया था कि वह अभी भी दिशा के शो में लौटने के लिए राज़ी है लेकिन वह साथ ही साथ बाकि मशहूर कलाकारों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *