Mon. Dec 23rd, 2024
    'राधे' के बाद, अप्रैल 2020 में दिशा पाटनी करेंगी 'केटीना' की शूटिंग

    बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की फिल्म ‘भारत’ आज रिलीज़ हो गयी है। फिल्म में वह एक राधा नाम की कलाबाज़ का किरदार निभा रही हैं और इसमें खास बात ये है कि उनके बड़े परदे पर किसी और के साथ नहीं, बल्कि सुपरस्टार सलमान खान के साथ रोमांस करने का मौका मिल रहा है।

    अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि वह पहले से ही जिमनास्टिक्स सीख रही थी जब निर्देशक अली अब्बास ज़फर का उनके पास कॉल आया। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें फिल्म में आग के बीच से कूदना, फ्रंट फ्लिप और बैक फ्लिप जैसे कई स्टंट करने पड़े।

    दिशा पाटनी को सलमान खान के साथ रोमांस करना किसी सपने के सच होने जैसा लगता है

    आगे अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें सलमान से कितना सीखने के लिए मिला। उनके मुताबिक, “फिल्म काफी दिलचस्प है। वह बहुत अच्छे इन्सान हैं, बहुत दयालु और बहुत विनम्र, मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए मिला।” दिशा ने ये भी बताया कि वह सलमान से ये जानने का इंतज़ार कर रही हैं कि उन्हें फिल्म में दिशा का काम कैसा लगा।

    दिशा ने कहा-“जबसे हमने फिल्म पूरी की है, मैं तबसे उनसे नहीं मिली हूँ। लेकिन मुझे कुछ लोगो से पता चला है कि उन्हें मेरा काम पसंद आया। एक बार वो मुझे बता दे, तब मैं आपको बताउंगी उन्हें अच्छा लगा या नहीं।”

    बहुत सारे फैंस ऐसे हैं जो दिशा और वरुण धवन को साथ देखना चाहते हैं। जबसे इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा-“अगर निर्माता और निर्देशक हमे साथ देखना चाहते हैं तो आप हमे जल्द ही साथ देखेंगे।”

    दिशा को अपनी फिल्मो से ज्यादा फिटनेस को लेकर उनके प्यार और उनकी हॉट बॉडी के लिए जाना जाता है। इसके बारे में टिप्स देते हुए उन्होंने कहा-“कोई सीक्रेट नहीं है। आपको वर्कआउट करना पड़ेगा, कड़ी मेहनत करनी होगी और सांफ खाना खाना होगा।” जब उनसे पूछा गया कि वह बीच पर क्या पहनना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा-“बीच पर, मैं कुछ भी पहन सकती हूँ।”

    Image result for Disha Patani

    दिशा इस समय कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स करती हैं, इस बारे में उन्होंने कहा-“मुझे नहीं पता अगर मेरे पास स्टारडम है। मैं ब्रांड्स को लेकर बहुत भाग्यशाली रही हूँ…कैल्विन क्लेन, पेप्सी। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ क्योंकि बड़े होते वक़्त इन ब्रांड्स को मैंने पसंद किया है। मैं उन्हें वास्तव में बहुत पसंद करती हूँ इसलिए मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा भाग्यशाली हूँ।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *