Thu. Jan 23rd, 2025
    दिशा पाटनी

    अपने ऑन-स्क्रीन चार्म से और अपनी हॉट फोटोज से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने सभी फैंस के दिल में जगह बना ली है। जब भी वे कोई फोटो सोशल मीडिया पे डालती हैं तो फैंस पागल हो जाते हैं। और इस बार दिशा पाटनी ने एक एक्शन से भरपूर वीडियो डाला है जिसे देखकर आप अपना आलस भूल जाएंगे और फ़ौरन कसरत करने में जुट जाएंगे।

    अपने ट्रेनर राकेश यादव के साथ ट्रेनिंग करते वक़्त का उन्होंने वीडियो डाला है। इस वीडियो में वे किकबॉक्सिंग करते नज़र आ रही हैं। दिशा के किक को देखकर सभी लोग हैरान हो गए हैं। ऐसे मुश्किल वर्क आउट के लिए दिशा ने अपना लुक एकदम सादा रखा है। उन्होंने एक सिंपल सफ़ेद रंग की टी-शर्ट पहनी है, काले रंग के पैन्ट्स पहने है और मैचिंग के जूते पहने हैं।

    https://www.instagram.com/p/BqowSXRFjw2/?utm_source=ig_web_copy_link

    सिर्फ शेयर करे हुए दो घंटे हुए हैं और इस वीडियो को अबतक 879,866 लोगों ने देख भी लिया है। और ये गिनती लगातार ऊपर बढ़ती जा रही है। जाहिर सी बात है कि दिशा के ऊपर उनके फैंस इतना प्यार बरसा रहे हैं। और उन्होंने लाइक के साथ साथ कमैंट्स भी किये हैं।

    https://www.instagram.com/p/BqmQX7Pl0ZS/

    फिल्मों की बात करे तो दिशा बहुत जल्द फिल्म “भारत” में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, कटरीना कैफ, तब्बू, नोरा फ़तेहि और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पे रिलीज़ होगी। इससे पहले दिशा “बाघी 2” और “एमएस धोनी” में भी दिख चुकी हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *